WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सावधान ! इन सबका करियर होने वाला है खत्म : पोस्ट ऑफिस से डेटा एंट्री तक सरकारी गैर-सरकारी संस्था सब पर संकट , अभी जानिए कैसे

Govt. Private Jobs : अपने बहुत बार सुना होगा समय के साथ बदलना जरूरी है, जी हां ! यह बात बिल्कुल सही है अमेरिकन भविष्यवाणी अल्विन टॉफलर के अनुसार, 21 वी सदी के निरक्षर (illiterate) वह नहीं होंगे जो पढ़ो लिख नहीं सकते बल्कि वह होंगे जो सीख नहीं सकते तथा सीखी हुई चीजों को भूल कर फिर से नया सीखने की कोशिश नहीं करते. साधारण भाषा में अगर बात करें तो टेक्नोलॉजी के कारण भविष्य में आने वाले समय में तेजी से परिवर्तन देखने को मिलेंगे शायद इतनी तेजी से कि इंसानों का दिमाग उनके साथ एडजेस्ट ना कर पाए और वे उसे झटके की तरह लगे जानी तेजी से बदलती दुनिया में वही लोग टिक पाएंगे जो लगातार पुरानी चीजें पुरानी सीखी हुई चीजों को भूलकर नई नई चीजें सीख पाएंगे.

इस बात के बताने के पीछे का कारण यह है कि आने वाले समय में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में नौकरी लगने के साथ नौकरी करना भी कठिन हो जायेगा. पोस्ट ऑफिस से डाटा एंट्री से भी बड़ी-बड़ी नौकरियां आपके हाथों से दूर जाने वाली है अगर समय रहते आप भी इसे समझ जाते हैं तो आने वाले समय में केरियर को लेकर समस्या नहीं होगी. आइए जानते हैं इन सब के पीछे का कारण क्या है?

पोस्ट ऑफिस से डेटा एंट्री तक सभी नौकरियो पर संकट

जैसा कि आप जानते हो आने वाले समय में भारत सरकार कितने प्रतिशत लोगों को रोजगार देने में सक्षम है. बढ़ती आबादी के साथ करोड़ों लोगों को नौकरी देना भारत सरकार के राज्य समेत कोई भी इतने लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दे सकते हैं. आने वाले समय में केशियर , अकाउंटेंट, बैंकर , ट्रांसलेटर, मूवी थिएटर वर्कर्स और ड्राइवर जैसे कई पदों पर सरकारी और गैर सरकारी जॉब पर खतरा बढ़ने वाला है. आज इस लेख में ऐसे ही कुछ और करियर जॉब पर आने वाले खतरे के बारे में बात करने वाले हैं-

ये पांच सरकारी और गैर-सरकारी करियर होने वाले है, ख़त्म

1 . Physical Labour Jobs :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में कई फैक्ट्रियों में मानव श्रमिकों की जरूरत बहुत कम हो जाएगी ऑटोमेशन और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के तीर गति से तेजी से बढ़ने के साथ कारखानों के श्रमिकों असेंबली लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों कंस्ट्रक्शन वर्कर जैसे शारीरिक श्रम वाली नौकरियों की मांग में अगले कुछ सालों में गिरावट देखने को मिलेगी.
उदाहरण के लिए, टेस्ला मोटर्स ने हाल ही 16 रोबोट्स के इस्तेमाल से 5000 मानव श्रमिकों की आवश्यकता कर दी गई है. उसी प्रकार अमेजन ने अपने कई वेयर हाउसेस और डिस्ट्रीब्यूटर को ऑटोमेटिक कर दिया है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

2. Data Entry Clerks and Receptionists

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के इस्तेमाल बढ़ने से कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव भूमिकाएं जैसे- डाटा एंट्री , और रिसेप्शनिस्ट को ऑटोमेटिक सिस्टम द्वारा बदल दिया गया है. मैकडोनाल्ड एवं वेंडी जैसी बड़ी कंपनियां सेल्फ सर्विस किशोर का उपयोग कर रही है.
गूगल और अमेजन जैसी कंपनियो ने वर्चुअल असिस्टेंट सिस्टम को विकसित किया है. जैसे कि गूगल असिस्टेंट और अमेजन का अलेक्सा जो फोन कॉल का उत्तर ऑटोमेटिक दे सकते हैं.

3. Offline Retails

जैसा कि आप जानते है भारत में ई-कॉमर्स तेजी से विकसित हो रहा है और अब ऑनलाइन खरीदारी में वर्धी के साथ बिक्री सहयोगी जैसी पारंपरिक खुदरा नौकरियों की मांग में गिरावट दिख रही है. अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट , और मिंत्रा आदि वेबसाइट से मन चाहा सामान आज हम घर बैठे मंगवा सकते हैं. कोविड-19 के चलते हुए इस ट्रेंड को और ज्यादा बढ़ावा दिया है. इसके अलावा वेबसाइट से खरीदे गए सामान की कीमत भी ज्यादातर रिटेल स्टोर से खरीदे गए सामान की तुलना में कम होती है. तो कोई भी इंसान ऑफलाइन retail शॉप से सामान लेना नहीं चाहते है.

4. डाक और कूरियर सेवाएं(Postal And Courier Services)

दुनिया के इंटरनेट यूजर की सबसे बड़ी आबादी में से एक भारत में है डिजिटल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का देश में डाक और कूरियर उद्योग का स्तर पर पर्सनल एवं प्रोफेशनल कम्युनिकेशन पर प्रभाव पड़ा है, आज ईमेल और डिजिटल कम्युनिकेशन के आने के बाद , डाक और कूरियर सेवाओं की मांग में भारी गिरावट आई है.

5.कैशियर /अकाउंटेट /बैंकर , ड्राइवर्स की जॉब्स

इन सब फील्ड्स में जॉब का संकट गहराने वाला है घर आने वाला है. इसलिए इन फील्ड में काम करने वाले लोगों के लिए जरूरी है कि वह दूसरी स्किल सीखना शुरू कर दें जिससे भविष्य में उनके पास रोजगार के लिए एक से ज्यादा विकल्प हो. आज तेजी से बदलती दुनिया में अपनी स्किल्स को बदलना भी जरूरी हो गया है. आज के समय में रोजगार पाने के लिए डिग्री, सर्टिफिकेट से ज्यादा यह मायने रखता है कि आपके पास कितना अनुभव है और कितनी स्किल्स आप जानते हो.

Important Links

वेबसाइट होम पेज क्लिक करें
सरकारी नौकरी और योजनाओ के बारे जानने के लिए यहां जुड़े क्लिक करें
सरकारी जॉब्स क्लिक करें
सरकारी योजनाए क्लिक करें

लेटेस्ट सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment