WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rachit Agarwal Success Story : राजस्‍थान के रचित को मिला 6 करोड़ का जॉब ऑफर, एक दिन में कमाते है 1 लाख 66 हजार रुपए

Rachit Agarwal Success Story : भारत में दिन प्रतिदिन बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, उच्‍च शिक्षा प्राप्त कर युवा अच्छी नौकरी की तलाश करता है, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती। ऐसे युवाओं को प्रेरित करने के लिए राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाले रचित अग्रवाल (Rachit Agarwal) की Success Story बताने जा रहे है. रचित अग्रवाल की सफलता की कहानी युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगी. रचित अग्रवाल को एक अमेरिका की बड़ी कम्पनी में 6 करोड़ रु से अधिक के सालाना पैकेज वाली नौकरी का ऑफर लेटर आया है. राजस्थान राज्य में यह पहली बार हुआ है जिसने इतना सालाना पैकेज वाली नौकरी मिली है.

कौन है रचित अग्रवाल (Rachit Agarwal)

रचित अग्रवाल राजस्थान राज्य के कोटा शहर के शक्तिनगर इलाके में रहने वाले है. इनके पिता का नाम राजेश अग्रवाल है जो कोटा में फूड पैकेजिंग का व्यवसाय करते है. रचित को 50 लाख रुपए महीना की नौकरी मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है। आपको बता दे की रचित की एक दिन की कमाई 1.66 लाख रुपये होती है.

रचित अग्रवाल ने पढ़ाई कहाँ से की

6 करोड़ रु के सालाना पैकेज की नौकरी प्राप्त करने वाले रचित अग्रवाल ने अपनी शुरूआती शिक्षा कोटा से ही प्राप्त की. इसके बाद रचित ने आगे की पढाई इंजीनियरिंग में करनी की ठानी, उन्होंने अमेरिका में इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट दिया. स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट एक स्‍टेंडर्ड का एग्‍जाम है। इसे पास करने के बाद यूएस के कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

रचित ने स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट को पास किया. जिसके बाद इन्हें दो करोड़ की स्‍कॉलरशिप मिली, और आर्लिंगटन में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍सास में एडमिशन लिया. उन्होंने कंप्‍यूटर साइंस के साथ इकोनॉमिक्‍स और फिलोसॉफी विषय को चुना. इसी साल के मई महीने में रचित की पढाई पूरी हुई थी. और पढाई पूरी होते ही रचित को अमेरिका की बड़ी कम्पनी में 6 करोड़ रु से अधिक का जॉब ऑफर मिल गया.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

इस काम के लिए रचित को दिए जायेंगे 6 करोड़ रु सालाना

रचित अग्रवाल को अमेरिका की मल्‍टीनेशनल कंपनी में जॉब ऑफर आया था. जिसमे उनका काम सॉफ्टवेयर कोडिंग का होगा. रचित ने अभी तक कंपनी का नाम नही बताया है. रचित अगले महीने कम्पनी में ज्‍वाइन करेंगे.

पढ़ाई के साथ तीन स्‍टार्ट अप भी शुरू रचित ने

पढाई के दोहरान रचित ने तीन स्‍टार्टअप की भी शुरुआत कर चुके है. और साथ ही पांच बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप की. रचित को डिग्री मिलने के बाद अमेरिका की कई बड़ी कम्पनियों में नौकरी के लिए आवेदन किये, जिनमे से एक बड़ी कंपनी ने 6 करोड़ रु सालाना का जॉब ऑफर किया है. अब रचित दिन के 1 लाख 66 हजार रुपये की कमाई करेंगे.

Leave a Comment