WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Lab Assistant Free Online Test Series-13 : Art & Culture & Current Affairs के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो परीक्षा में पूछे जा सकते है

RSMSSB Lab Assistant Test Series , राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के लिए Geography, Art & Culture & Current Affairs के महत्पूर्ण प्रश्न, Rajasthan Lab Assistant Exam Questions Series राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत हेल्पफुल रहने वाली है. क्युकी इसमें परीक्षा की द्रष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न हल करने के लिए दिए गये है, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते है. अगर आपने इनको हल कर लिया तो आपका सलेक्शन पक्का है, आपकी तैयारी को परखे.

बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Lab Assistant की लिखित परीक्षा 28th & 29th जून 2022 को आयोजित करवाई जाएगी | इसलिए आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए आप Rajasthan Lab Assistant notes की सहायता से भी अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है. Rajasthan Lab Assistant Notes प्राप्त करने के लिए निचे क्लिक करे:

“Rajasthan Lab Assistant Notes”

RSMSSB Lab Assistant ONLINE TEST Series 13

Q.1) महाराणा प्रताप ने चावंड को राजधानी कब बनाया ?

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
  1. 1585 ईसवी 
  2. 1572 ईसवी
  3. 1574 ईस्वी 
  4. 1576 ईस्वी

Ans. 1585 ईसवी में चावंड में महाराणा प्रताप की अंतिम राजधानी बनी थी.

Q.2) राठौड़ सिसोदिया गठबंधन के समय मेवाड़ के महाराणा कौन थे:

  1. महाराणा जगतसिंह प्रथम
  2. महाराणा करण सिंह
  3. महाराणा राज सिंह
  4. महाराणा अमर सिंह द्वितीय

Ans. महाराणा राजसिंह

Q.3) महाराणा प्रताप की जयंती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 करोड़ की लागत से किसी स्थान पर महाराणा प्रताप पैनोरमा बनाए जाने की घोषणा की है

  1.  उदयपुर
  2. चित्तौड़गढ़
  3. राजसमंद
  4. चावंड

Ans. चावंड ( पैनोरमा : किसी व्यक्ति की जन्म से लेकर म्रत्यु तक की घटनाओं का विवरण दर्शया जाता है.)

RSMSSB Lab Assistant Test Series राजोना के लिए हमारे Telegram को ज्वाइन करे :- Join Now

Q.4)  राज्य आयोजना विभाग द्वारा जारी 20 सूत्री कार्यक्रमों की रैंकिंग में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा था-

  1. झुंझुनू 
  2. जयपुर
  3. बूंदी
  4. अजमेर

Ans. झुंझुनू 

Q.5)  हाल ही में राज्यपाल ने ईशा फाउंडेशन की  संस्था की ओर से पोस्टर का विमोचन किया यह किस अभियान से संबंधित था

  1. बेटी बचाओ
  2. वृक्ष बचाओ
  3. जल ही जीवन है
  4. मिट्टी बचाओ अभियान

Ans. मिट्टी बचाओ अभियान

Q.6)  राजस्थान को राजस्थान नाम सर्वप्रथम दिया-

  1. कर्नल जेम्स टॉड
  2. जॉर्ज थॉमस
  3. विलियम फ्रैंकलिन
  4. जीएच ओझा

Ans. कर्नल जेम्स टॉड (1829 ईसवी में Annals & Antiquities Of Rajasthan पुस्तक में कर्नल जेम्स टॉड राजस्थान को राजस्थान नाम दिया)

Q.7)  वैधानिक रूप से राजस्थान शब्द का प्रयोग किया गया-

  1. प्रथम चरण
  2. चतुर्थ चरण
  3. षष्ठ चरण
  4. सप्तम चरण

Ans. षष्ठ चरण में वैधानिक रूप से राजस्थान शब्द का प्रयोग किया गया था

Q.8)  क्षेत्र की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है

  1.  मध्य प्रदेश
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिहार
  4. राजस्थान

Ans. राजस्थान ( क्षेत्रफल 10.41 % )

Q.9)   राजस्थान में जिलों का निर्माण के आधार पर सही क्रम है –

  1. हनुमानगढ़ -करौली -प्रतापगढ़ -बारां 
  2. हनुमानगढ़ -बारां -प्रतापगढ़ -करौली
  3. बारां -हनुमानगढ़ -करौली -प्रतापगढ़
  4. बारां -धौलपुर -करौली -दोसा

Ans. बारां -हनुमानगढ़ -करौली -प्रतापगढ़

Q.10) राजस्थान में संभागीय व्यवस्था पुनः प्रारंभ की गई

  1. 26 जनवरी 1985
  2. 26 जनवरी 1986
  3. 26 जनवरी 1987
  4. 26 जनवरी 1988

Ans. 26 जनवरी 1987

यहाँ भी देखें : Lab Assistant Rajasthan History & Art Culture Top MCQ

Q.11) दिन रात निर्भर करता है-

  1. परिक्रमण गति 
  2. परिभ्रमण गति
  3. परिक्रमण एवं परिभ्रमण गति
  4. कोई नहीं

Ans. परिभ्रमण गति

Q.12)  राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा कितने राज्यों के साथ लगती है-

  1. 4
  2. 5
  3. 6
  4. 7

Ans. 5 ( पंजाब , हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात)

Q.13)  राजस्थान के अंतःवर्ती जिलों का सही युग्म है ?

  1.  नागौर -जोधपुर -जयपुर -दोसा
  2. पाली -अजमेर – टोंक- कोटा
  3. राजसमंद -पाली -टॉक -बूंदी
  4. नागौर- राजसमंद -दोसा -भीलवाड़ा

Ans. राजसमंद -पाली -टॉक -बूंदी

Q.14)  भूरिया बाबा आराध्य देवता है?

  1. मीणाओं के
  2. भीलो के
  3. सहरियों के
  4. गरासिया के

Ans. मीणाओं के

Q.15) धुरमेडी स्थान किस लोक देवता से संबंधित है –

  1. गोगाजी
  2. बापूजी
  3. तेजाजी
  4. रामदेव जी

Ans. गोगाजी

Q.16)  रामदेव जी के संबंध में कौन सा कथन असत्य हैI

  1. एकमात्र लोक देवता जो कभी थे
  2. रामदेव जी का प्रमुख ग्रंथ जोग चिंतामणि था 
  3. कामड़ीया पंथ की स्थापना की 
  4. शुद्धि आंदोलन चलाया

Ans. रामदेव जी का प्रमुख ग्रंथ जोग चिंतामणि था 

Q.17) राजस्थान के लोक देवता हरिराम जी जो जहरीले  जीवो के दंश इलाज मंत्रोच्चारण के माध्यम से करते हैं तथा इनके मंदिर में सांप की बांबी की पूजा होती है इनके मंत्र क्या कहलाते हैं

  1. जहर
  2. मुख
  3. कांटा
  4. झाड़ा

Ans. कांटा

Q.18) जीण माता के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

  1. देवी का मंदिर काजल शिखर पर रेवासा गांव सीकर में स्थित है
  2. देवी का गीत सभी लोग देवियों में सबसे लंबा गीत है
  3. देवी को मीणा जाति की कुलदेवी कहा जाता है
  4. देव मंदिर का निर्माण पृथ्वीराज के काल में हटतड़ चौहान ने 1064 ईसवी में करवाया था

Ans. देवी को मीणा जाति की कुलदेवी कहा जाता है जीण माता चोहनों की कुलदेवी होती है

Q.19) चामुंडा माता का मंदिर मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित है यहां पर एक घटना घटित हुई जिसे मेहरानगढ़  दुख नितिका कहा जाता है इसकी जांच के लिए कौन सा आयोग गठित किया गया है-

  1. पंडित जसवंत सिंह आयोग
  2. रामगोपाल चोपड़ा आयोग  
  3. जसराज चोपड़ा आयोग 
  4. शंकराचार्य आयोग

Ans.  जसराज चोपड़ा आयोग 

Q.20)  विक्रमादित्य के शासनकाल में मीराबाई संत रैदास जी व तुलसीदास जी के कहने पर चित्तौड़ दुर्ग छोड़कर वृंदावन चली गई वहां पर मीराबाई ने किसके नेतृत्व में भक्ति की।

  1.  रामानंद जी
  2. पंडित गजाधर जी
  3. चंपा जी
  4. रूप गोस्वामी जी

Ans. रूप गोस्वामी जी

 Q.21 )  थाली भरकर लाई खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी जीमो म्हारा श्याम…..  निम्न कथन किससे संबंधित है

  1.  मीराबाई
  2. गवरी भाई
  3. रानाबाई
  4. कर्माबाई

Ans. कर्माबाई

Q.22 )  निम्न में से जसनाथ जी के  संदर्भ में असत्य कथन कौन सा है-

  1.  इनकी शिक्षा दीक्षा 12 वर्ष की उम्र में पूर्ण हुई
  2. सिकंदर लोदी ने इन्हें 500 बीघा जमीन दान की थी
  3. जसनाथ जी व जांभोजी के मुलाकात कतरियासर में हुई थी 
  4. जसनाथी संप्रदाय की प्रधान पीठ कतरियासर में है

Ans. जसनाथ जी व जांभोजी के मुलाकात कतरियासर में हुई थी 

RSMSSB Lab Assistant Online Test Series यहाँ से देखे

Leave a Comment