WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Gram Sevak bharti 2021 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021

Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Rajasthan RSMSSB Village Development Officer Job Vacancy 2021 Rajasthan Gram Vikas Adhikari Vacancy 2021 How to Apply for राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 Rajasthan VDO Apply Online Check Eligibility Criteria Apply Online Last Date!

Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Notification : Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur ने 6 September 2021 को एक Village Development Officer (VDO)/ ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमे ग्राम विकास अधिकारी की कुल 3896 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन Village Development Officer के 3896 पदों की भर्ती के लिए Rajasthan Staff Selection Board ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. अगर आप यह ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2021 का फॉर्म भरना चाहते है तो आपको निचे इस लेख में RSMSSB VDO Recruitment 2021 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है.

Rajasthan Gram Sevak bharti के लिए राजस्थान और अन्य राज्यों से भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि तक लगभग 16 लाख उमीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. यह नंबर पटवारी भर्ती 2021 में किये गये आवेदनों से ज्यादा है. पटवारी भर्ती के लिए 15 लाख 50 हजार उमीदवारों ने आवेदन किये थे. राजस्थान ग्रामसेवक भर्ती 2021 राजस्थान की सबसे बड़ी भर्तियो में से एक है.

Patwari News 2021 Today पटवारी की ताजा खबरRajasthan Fireman के Syllabus के आधार पर Hand Written Notes
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2021-22RSMSSB Gram Sevak Previous Year Question Papers

Important Dates for Rajasthan Gram Sevak Recruitment

RSMSSB VDO भर्ती के लिए अगर आप योग्य है और फॉर्म भरना चाहते है तो आपको बता दे की Village Development Officer भर्ती के लिए आवेदन 10 सितंबर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो जायेंगे और 9 अक्टूबर 2021 तक फॉर्म को भरा जा सकता है. यह तारीख Rajasthan Staff Selection Board के द्वारा आगे भी बढाई जा सकती है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
RSMSSB Village Development Officer Important Dates
Application Submission Start Date10 September 2021
Last Date to Apply Online9 Oct 2021
Notification Date6 September 2021

Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Age Limit

RSMSSB Village Development Officer (VDO) 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट दी गई है.उमीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी.

Rajasthan Gram Sevak Recruitment Vacancy Post Details 2021

RSMSSB Village Development Officer (VDO) Vacancy में कुल पदों की संख्या 3896 है यह पद ग्राम विकास अधिकारी के है निचे आपको सारणी दी गई है जिसे देखकर आप समझ सकते है:-

PostTotal No. Of Vacancies
Village Development OfficerNon TSP Area: 3222 Posts
TSP Area: 674 Posts

Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Educational Qualification

Bachelor Degree in Any Stream Degree from recognized university/college.

With One of the Following Degree / Diploma / Certificate.

OR

O Level Certificate Course Passed from NIELIT.

OR

COPA Certificate

OR

Diploma in Computer Science / Computer Application.

OR

Certificate in RS-CIT from Rajasthan.

Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2021 Application Fee

RSMSSB Village Development Officer Recruitment 2021 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए General and creamy layer of OBC/ SBC Category के उम्मीदवारों को 450 रुपए फीस देनी होगी. वही Non-Creamy layer OBC/ SBC Category के उम्मीदवारों को 350 रुपए फीस देनी होगी. इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए एप्लीकेशन फीस है. किसी भी तरह की फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड से होगा.

RSMSSB VDO 2021 Selection Process

  • Pre Exam
  • Mains Exam

RSMSSB VDO Vacancy 2021 Salary Details

Pay matrix Level – 6. इसके अलावा वेतन की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

How to Apply RSMSSB VDO Recruitment 2021 Online

RSMSSB VDO Exam 2021 Online Application form को भरने के लिए आपको RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. हम आपको निचे step by step बताते है की आप RSMSSB VDO Exam 2021 का फॉर्म कैसे भरे:-

  • सबसे पहले आपको RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना है.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको homepage पर recruitment link पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Village Development Officer (VDO) के सामने APPLY ONLINE पर क्लिक करे.
  •  SSO Id एवं Password से Login करे.
  • इसके बाद sso के Dashboard पर आने के बाद Ongoing Recruitment पर जाये और VDO भर्ती को चुने.
  • आवेदन के लिए पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भरे और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
  • सही से आवेदन फॉर्म भरने के बाद आखिरी में आपको भुगतान करना होता है.
  • पेमेंट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलकर अपने पास रखे.

Important Link for RSMSSB VDO Recruitment

Origination NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board
Name of PostVillage Development Officer (VDO)/ ग्राम विकास अधिकारी/ Gram Sevak
No. of Vacancy3896 Posts
Start Village Development Officer Online form10 September 2021
Last date Online Application form 9 Oct 2021
Apply OnlineAvailable
Official Notificationयहाँ क्लीक करे
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Admit CardNotified Soon
Syllabus & Exam PatternNotified Soon

Leave a Comment