WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Air Fiber : घर में बिना तार मिलेंगी 1 Gbps की स्पीड ! अब न तार की झंझट न राउटर की होगी जरूरत , जानें क़ीमत और इंस्टॉलेशन प्रोसेस

Jio Air Fiber 5G : बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी ने बहुत कुछ बदल दिया है. टेक्नोलॉजी ने चाहे शॉपिंग हो या फिर पेमेंट करने के तरीके हो सब कुछ बदल दिया है. इंटरनेट की दुनिया में पूरे संसार में टेक्नोलॉजी का बहुत असर पड़ रहा है. जहां पहले अधिकतर काम बिना इंटरनेट के किया जाता था लेकिन अभी वही काम सभी लोग ऑफिस या घर में इंटरनेट का इस्तेमाल करके करते हैं. इसके लिए घर या ऑफिस में ब्रॉडबैंड लगाते हैं.

यह भी देखे :- 1 मई से बदल जायेंगे पुराने नियम ! Call और SMS को लेकर किया गया बड़ा फैसला , जाने अभी

जैसा कि आपको पता है ब्रॉडबैंड सिस्टम कुछ इस तरीके से होता है एक केबल के जरिए घर में लगे राउटर तक इंटरनेट भेजा जाता है फिर इस राउटर के जरिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं. लेकिन अब न तार की झंझट होगी न राउटर की जरूरत होगी क्योंकि जिओ कंपनी द्वारा बहुत जल्द इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए जिओ एयर फाइबर Jio Air Fiber लॉन्च करने वाला है. जिससे अब बिना तार बिना राउटर के भी यूजर्स को रॉकेट की तरह धमाकेदार इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी तो आइए जानते हैं “Jio Air Fiber “.

Also Read :– PM Jan Dhan Yojana Payment 2023 : सभी जन धन खाता धारको को मिल रहे है 10,000 रूपये , आपको मिला या नहीं अभी देखे

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Jio Air Fiber

रिलायंस इंडस्ट्री ने पिछले साल एनुअल जनरल मीटिंग AGM में जिओ फाइबर को पेश किया गया था और अब कंपनी द्वारा जल्द ही इस डिवाइस को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है जिओ एयर फाइबर(Jio Air Fiber) के नाम से ही पता चलता है. कि इसके जरिए यूजर को वायरलेस तरीके से इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी इसके साथ किसी भी प्रकार का राउटर जैसी डिवाइस लगाने की जरूरत नहीं होगी सिर्फ एक बटन के मदद से तेज इंटरनेट की स्पीड मिल सकेगी। इसके लिए कंपनी 5G एंटीना का इस्तेमाल किया जायेगा Jio Air fiber पर यूजर्स को 1 Gbps तक की स्पीड मिल सकेगी।

यह भी देखे :- SBI Bank दे रहा है घर बैठे हर महीने 65,000 रूपये से ज़्यादा कमाने का मौका , बस करना होगा ये काम

Jio Air Fiber में होगा सिम का इस्तेमाल

मौजूदा समय में जिस तरीके से राउटर के जरिए हॉटस्पॉट से नेट चलाते हैं ठीक उसी तरीके से जिओ एयरफाइबर की मदद से नेट चला पाएंगे कंपनी के अनुसार जिओ फाइबर पोर्टेबल राउटर के मुकाबले ज्यादा स्पीड देगा इसमें जिओ फाइबर में जिओ 5G एंटीना का इस्तेमाल होगा और यूजर्स को उसमें 5G सिम लगाना होगा उसके बाद यूजर को 1GBps तक की स्पीड में मिल सकेगी। इंटरनेट की स्पीड आपके क्षेत्र में सिंगल की स्ट्रेंथ पर निर्भर करेगा जिओ एयर फाइबर की मदद से बड़ी आसानी से गेम खेल सकते हैं. वीडियो कॉल कर सकते हैं और हाई रेजोलुशन वीडियो देख सकेंगे।

सिंगल चार्ज पर चलेगा 300 KM plus ! ये है देश की सबसे ज़्यादा रेंज तय करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक , जाने पूरी डिटेल्स

कब से शुरू होगा installation process

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में जिओ एयर फाइबर इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो जाएगा हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कोई लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जिओ जून-जुलाई तक इसे लॉन्च कर सकती है इस डिवाइस के लॉन्च होने का बाद मार्केट में अदर टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर मिलने वाली है.

IPL 2023 Playoffs Schedule : चेन्नई-अहमदाबाद में होंगे IPL-16 के प्लेऑफ मुकाबले , जाने फाइनल मुकाबला कब और कहा होगाSolar Rooftop Subsidy 2023 : अपने घर की छत पर लगाए सोलर पैनल फ्री में , अभी करे ऑनलाइन आवेदन
Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Apply Online : रैल कौशल विकास योजना 19th बैच के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , 10वीं पास करे आवेदनJio Family Recharge Plan : अब एक ही रिचार्ज से चलाए परिवार की 4 लोगो की सिम , वो भी फ्री में , जाने कैसे

Leave a Comment