WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Agnipath Recruitment Scheme 2022 : भारतीय सेना में खुलेगा भर्तियों का पिटारा, 40 हजार सैलरी, रिटायरमेंट पर 12 लाख, शहीद होने पर 1 करोड़ मिलेगा

Agnipath scheme 2022 : भारतीय सेना, सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने “अग्निपथ भर्ती योजना”(Agnipath recruitment scheme) की शुरुआत की है. अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए भारतीय सेनाओं में भर्ती होने का मौका दिया जाएगा. Agnipath scheme के तहत भर्ती युवा सैनिकों को “अग्निवीर” कहा जाएगा। बता दे की अग्निपथ भर्ती योजना के द्वारा तीनों सेनाओं में भर्तियाँ की जाएगी. जिनमे महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है. Agnipath Recruitment Scheme 2022 से जुडी सभी जानकारी निचे दी गयी है. अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Agnipath Recruitment Scheme 2022

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम का ऐलान कर देश के युवाओं को भारतीय सेनाओं में 4 साल की सेवा प्रधान करने का मौका दिया है. रक्षा मामलों को देखते हुई देश की सेना को मजबूत बनाने का यह एक प्रयास है, जिससे देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी और देश के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. इस योजना के तहत भर्ती युवा को “अग्निवीर”के नाम से जाना जायेगा. साथ ही Agnipath Yojana को लेकर कई घोषणाएँ भी की गई है, जिनके बारे में विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है.

Agnipath Recruitment Scheme 2022 Vacancy Details

फोर्सपहले-दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थलसेना40,00045,00050,000
भारतीय वायुसेना3,5004,4005,300
भारतीय नौसेना3,0003,0003,000

Agnipath Recruitment Scheme 2022 Age Limit

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के आवेदन के लिए उमीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 साल होनी चहिये और अधिकतम आयु 21 वर्ष रखी गई है।

Agnipath Recruitment Scheme 2022 Application Fees

इस भर्ती के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नही रखा गया है, उमीदवार निशुल्क आवेदन कर सकेंगे.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Agnipath Recruitment Yojana 2022 Education Qualifications

Agnipath scheme 2022 में शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास होना जरूरी है.

Agnipath Recruitment Scheme 2022 Selection Process

अग्निपथ भर्ती योजना के द्वारा युवाओं को सेना में 4 साल के सेवाकाल के लिए रखा जायेगा. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और फिजिकल है.

Agnipath Recruitment Scheme 2022 Salary

इस भर्ती में शामिल अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मिलेगा. पहले साल 30,000 रूपए/महिना वेतन दिया जायेगा. इसके बाद चौथे साल में 40,000 रूपए/महिना वेतन में वृद्धि होगी. सेना में चार साल की नौकरी पूरी करने के बाद ब्याज के साथ सेवा निधि पैकेज मिलेगा.

Agnipath Yojana Training Period

इस भर्ती में चयनित अग्निवीरों को ख़ास ट्रेनिंग दी जाएगी, जो 10 हफ्ते से लेकर अधिकतम छह महीने तक चलेगी।

Important Links

Start Agnipath Recruitment Scheme 2022 formSeptember
Last Date Online Application formComing Soon
Apply OnlineComing Soon
Short NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram Click Here

Leave a Comment