WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने जारी की बंपर वैकेंसी, जानें कैसे होगा चयन

IARI Assistant Recruitment 2022 Notification : The Indian Agricultural Research Institute (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) ने हाल ही में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमे कुल 462 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन 462 पदों की भर्ती के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. यह 462 पद अस‍िस्‍टेंट के है. अगर आप IARI Assistant Recruitment 2022 का फॉर्म भरना चाहते है तो आपको निचे इस लेख में IARI Assistant Recruitment 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है.

IARI Assistant Recruitment 2022 Application date

IARI Assistant Recruitment 2022 के लिए अगर आप योग्य है और फॉर्म भरना चाहते है तो आपको बता दे की ICAR IARI Assistant भर्ती के लिए आवेदन 7 मई 2022 से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गये है और 1 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यह तारीख ICAR के द्वारा आगे भी बढाई जा सकती है.

EventsDates
Date Of Opening Of Online Application7 May 2022
Last Date Of Online Application1 June 2022
IARI Assistant Recruitment 2022

Vacancy Details for IARI Assistant Recruitment 2022

ICAR IARI Vacancy में कुल पदों की संख्या 462 है, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने यह भर्ती अस‍िस्‍टेंट Assistant के पदों के लिए निकाली है.

असिस्‍टेंट (HQRS)71
असिस्‍टेंट (ICAR इंस्‍टीट्यूट)391

IARI Assistant Recruitment 2022 Age Limit

ICAR IARI Assistant Recruitment के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उमीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और उमीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष है. 01-06-2022 के आधार पर आयु की गणना की जाएगी. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखे.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Application Fee

IARI Assistant Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न आवेदन शुल्क रखा गया है:-

CategoryApplication Fee
UR/OBC-NCL(NCL)/EWSRs. 1000/-
SC/ST/PWD/ESMRs. 300/-

फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड से ही कर सकते है.

IARI Assistant Recruitment 2022 Selection Criteria

ICAR IARI Assistant भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए बुलाया जाएगा, जो ICAR IARI Assistant भर्ती चयन का अंतिम चरण है।

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

ICAR IARI Recruitment 2021 Exam Pattern

ICAR IARI Assistant परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार- बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. आईसीएआर आईएआरआई लिखित परीक्षा की समय अवधि 1.5 घंटे है। परीक्षा पेपर में प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में सेट किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।

Paper/SectionSubjectNo. of QuestionsMax marks
IGeneral Knowledge2525
IIMathematics2525
IIIScience2525
IVSocial Science2525
Total100 100

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Syllabus

ICAR IARI Assistant के लिए सांकेतिक पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे चार खंड होते हैं।

IARI Assistant Recruitment 2022 Educational Qualifications

उम्मीदवार को IARI Assistant भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

How to Apply IARI Assistant Recruitment 2022 Online

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 के लिए 1 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ICAR की आधिकारिक वेबसाइट www.iari.res.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. उमीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. आवेदन करने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है:-

  1. सबसे पहले ICAR की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
  2. इसके बाद रिक्यूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद में अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
  4. इसके पश्चात आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
  5. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. आवेदन फॉर्म भरने के बाद में इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले.

Important information of ICAR IARI Assistant Recruitment 2022

Origination NameICAR Indian Agriculture Research Institute
NotificationICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Notification Released for 462  Vacancies
Name of PostAssistant
No. of Vacancy462 Posts
Start IARI Assistant Recruitment 2022 Application form7 May 2022
Last date Online Application form1 June 2022
Apply OnlineRegistration/ Log In
Official NotificationDetailed Notification >>
Official WebsiteClick Here
Admit CardNotified Soon
SyllabusNotified Soon

Leave a Comment