WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Apply Online : रैल कौशल विकास योजना 19th बैच के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , 10वीं पास करे आवेदन

Rail Koushal Vikas Yojana 2023 Apply Online , RKVY 2023 Registration , Rail Koushal Vikas Yojana 2023 Online Form ,रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ? रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए उम्र एवं पात्रता

Rail Koushal Vikas Yojana 2023 Apply Online : आज के समय में भारत देश के लिए बढ़ती आबादी के साथ बेरोजगारी का बढ़ना सबसे ज्यादा चिंता का विषय बनता जा रहा है. इसके लिए सरकार भारत देश की बेरोजगारी को देखते हुए हमारी सरकार ने सभी बेरोजगार युवाओं के लिए ऐसी योजना की शुरुआत कर रही है जिससे सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. देश में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इन्हीं योजनाओं में से एक योजना रेल कौशल विकास योजना 2023 ” Rail Koushal Vikas Yojana 2023″ है. जो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के युवा वर्ग की बेरोजगारी समस्या को देखते हुए RKVY 2023 शुरुआत की गई है. तो आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे लें और प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? इसके लिए पात्रता क्या है? इसके अलावा संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है?

Rail Koushal Vikas Yojana 2023 – Highlights

Recruitment OrganizationIndian Railway
Type of JobTraining (Rail Kaushal Vikas Yojana
Duration of Course3 weeks (18 Days)
Eligibility10th Class Pass and Age 18 to 35 Years
Training LocationAll Railway Division (Also Nearest Division)
Official Websiterailkvy.indianrailways.gov.in
Last date Apply20/04/2023
Merit list Release date21/04/2023
Join WhatsApp Group Click Here
RKVY 2023

Rail Koushal Vikas Yojana 2023 (RKVY 2023)

” प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0″ के अंतर्गत के रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई रेल कौशल विकास योजना 2023 योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके कौशल के अनुसार फ्री में प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ में प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवार को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा रेल कौशल विकास योजना की ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा . जिससे उम्मीदवार अच्छी कंपनी में आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकता है. इस योजना के अंतर्गत 100 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. रेल कौशल विकास योजना के तहत अब तक 18 Batch पूरे हो चुके हैं और अब 19th Batch के लिए 6 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत उम्मीदवार 7 अप्रैल 2023 से रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कर सकता है. अभ्यार्थी द्वारा आवेदन के लिए अंतिम दिनांक 20 अप्रैल 2023 12:00 बजे तक रखी गयी है.

रेल कौशल कौशल विकास योजना 2023 के तहत बेरोजगारों को अपनी रूचि के अनुसार कौशल को निहारने का मौका दिया जाएगा रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 17 जोन एवं 7 उत्पाद इकाइयों के कुल 75 प्रशिक्षण केंद्रों में 18 कार्य दिन में 100 घंटों का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसमें अभ्यर्थियों की 75% प्रतिशत अटेंडेंस अनिवार्य है जबकि पास होने के लिए रिटर्न में न्यूनतम 55% अंक और प्रैक्टिकल में 60 % अंक होना जरूरी है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Rail Koushal Vikas Yojana 2023 : Courses / Trade

रेल कौशल विकास योजना जिसका 19th बैच मई 2023 से शुरू होने वाला है, के तहत आप 10 से ज्यादा ऐसे कोर्सेज हैं जिनमें आप अपनी योग्यता के हिसाब से कोर्स को सेलेक्ट कर सकते हो जिनके लिस्ट नीचे दी गई है-

  • AC Mechanic
  • Bar Bending
  • Basics of IT, S&T in Indian Railway
  • Carpenter
  • Communication Network & Surveillance System (CNSS)
  • Computer Basics
  • Concreting
  • Electrical
  • Electronics & Instrumentation
  • Fitters
  • Instrument Mechanic (Electrical & Electronic)
  • Machinist
  • Refrigeration & AC
  • Technician Mechatronics
  • Track laying

Eligibility For Rail Kaushal Vikas Yojana 2023

रेल कौशल विकास योजना 2023 की योग्यता क्या है ? इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है –

  • आवेदक भारत का निवासी हो.
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. (RKVY 2023 Age Limit)
  • आवेदनकर्ता कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए. (Education Qualification )
  • इसे योजना के तहत आवेदनकर्ता को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी.

यह भी देखे :- Aadhar Card Photo Update : आधार कार्ड की पूरानी भद्दी फोटो को करे चेंज , अभी बदलकर लगाए नया फोटो , जाने कैसे

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : Documents

रेल कौशल विकास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज निचे दिए गए है –

  • Matriculation Marksheet
  • Matriculation Certificate (In Case Of D.O.B Not Mentioned On Mark Sheet)
  • Scanned Image of Photograph and Signature.
  • Photo Identity Proof Includes An Aadhaar Card, Bank Passbook, Ration Card, And Pan Card.
  • Affidavit On Rs. 10/–Non–Judicial Stamp Paper
  • Medical Certificate

यह भी देखे :- PM Kisan Yojana 2023 Online Registration ,Beneficiary Status : इन किसानो के खाते में नही आएगी 14वीं क़िस्त , सरकार ने हठाये अयोग्य किसानो के नाम , नई लिस्ट में नाम चेक करे

How to Apply for Rail Kaushal Vikas Yojana 2023(RKVY 2023)

रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ? अगर आप रेल कौशल विकास योजना के लिए इच्छुक है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस योजना के 19th Batch के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक आपको नीचे दिया गया
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Apply Here” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आवेदन करने हेतु आपके सामने कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे- नोटिफिकेशन नंबर ,राज्य एवं इंस्टिट्यूट आदि का चयन कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपको नीचे अवेलेबल ट्रेनिंग ट्रेडर्स की जानकारी मिलेगी आप अपनी इच्छा के अनुसार ट्रेड का चुनाव करें और अप्लाई के बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको Don’T Have Account?–साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी सही से भरकर साइन इन बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद रेल कौशल विकास योजना के पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे लॉगिन होने के बाद इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकरऔर सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके  Submit बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और अंत में आपको आवेदन की रसीद का प्रिंट जरूर लेना है.

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023(RKVY 2023): Important Links

Rail Kaushal Vikas Yojana Official NotificationClick Here
RKVY 2023 Direct Apply LinkClick Here
Home PageClick Here
Official Website Click Here
New Yojana UpdateClick Here
Join Website WhatsApp Group Click Here

Also Read :–

गर्मी आने से पहले खरीद लें ये Portable AC , कूलर से भी कम दाम में , जाने पूरी डिटेल्सHavells Mini Yo : गर्मियों मे AC से भी ठंडी हवा देगा छोटा कूलर , कम कीमत और छोटी साइज का एयर कंडिशनर
अब बाऱ-बार रिचार्ज करने की झंझट खत्म , Airtel ने शुरू किया एक साल के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान , अब होंगे पुरे पैसे वसूल Honda Activa हुई अब पहले से ज्यादा स्मार्ट , कई नये फीचर्स के साथ बन रही है लोगो की पहली पसंद , देखते ही हो जाओगे दीवाना

FAQ : Rail Kaushal Vikas Yojana 2023

RKVY योजना के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी की उम्र क्या होनी चाहिए?

अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 last date ?

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के 19th बैच की लास्ट डेट 20 अप्रैल 2023 है।


रेलवे कौशल विकास क्या है?

भारतीय सरकार द्वारा रेल कौशल विकास योजना लांच की गई है। इस योजना 3 साल में 50000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। यानी यह प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त दिया जाएगा।

Leave a Comment