Reet,LDC Free Test Series : यहाँ हम आपके लिए राजस्थान GK की फ्री टेस्ट सीरीज उपलब्ध करा रहे है, जिसमे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Rajasthan GK और Rajasthan Current affairs के मुख्य महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये है. यह टेस्ट सीरीज REET 2022, 2nd Grade, LDC और राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए है.आप राजस्थान की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, यह प्रश्न आपको बहुत ज्यादा हेल्पफुल रहने वाला है.
राजोना FREE Test Series के लिए हमारे Telegram को ज्वाइन करे :- Join Now

Rajasthan GK और Rajasthan का Current affairs
Q.1) राजस्थान के प्रथम गैर कांग्रेसी विधानसभा अध्यक्ष कौन थे?
- सुमित्रा सिंह
- लक्ष्मण सिंह
- नरोत्तम लाल जोशी
- रामनिवास मिर्धा
Ans. राजस्थान के प्रथम गैर कांग्रेसी विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह थे,
Q.2) राष्ट्रीय स्काउट व गाइड जंबूरी 2022 का 18 वाँ आयोजन राजस्थान के किस जिले में होगा:
- जयपुर
- पाली
- उदयपुर
- जोधपुर
Ans. पाली .
Q.3) सर्वाधिक कार्यकाल वाले मुख्य सचिव कौन थे
- बिपिन बिहारी लाल माथुर
- भगवत सिंह मेहता
- कुशल सिंह
- के. राधाकृष्णन
Ans. भगवत सिंह मेहता
Q.4) केंद्र सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में कौन सा स्थान पर रहा-
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- पांचवा
Ans. पहला
Q.5) निम्न में से कौन सा अनुच्छेद महाधिवक्ता से संबंधित नहीं है.
- अनुच्छेद -165
- अनुच्छेद -177
- अनुच्छेद -192
- अनुच्छेद -194
Ans. अनुच्छेद -192
Q.6) राजस्थान सोलर एसोसिएशन ने हाल ही में कहां अक्षय ऊर्जा के लिए सर्वश्रेष्ठ केंद्र का उद्घाटन किया-
- राजकीय तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर
- काजरी संस्थान, जोधपुर
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी जोधपुर
- भड़ला, जोधपुर
Ans. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी जोधपुर
Q.7) निम्न में से कौन सा जिला न्यायालय जोधपुर मुख्य पीठ के अंतर्गत नहीं आता –
- चित्तौड़गढ़
- भीलवाड़ा
- टोंक
- चूरू
Ans. टोंक
Q.8) आदर्श ग्राम सम्मान पुरस्कार पाने वाला प्रदेश का पहला गांव कौन सा है?
- धनोरा, धौलपुर
- चौप गांव, जयपुर
- लक्ष्मणगढ़, सीकर
- घोटारू, जैसलमेर
Ans. धनोरा, धौलपुर
Q.9) निम्न न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण का उल्लेख किस अनुच्छेद में है –
- अनुच्छेद 221
- अनुच्छेद 222
- अनुच्छेद 226
- अनुच्छेद 217
Ans. अनुच्छेद 222 में न्यायाधीशों का स्थानांतरण का उल्लेख है. अनुच्छेद 221 में वेतन भत्ता ,अनुच्छेद 226 में रिट लगाने की शक्ति, अनुच्छेद 217 में न्यायाधीशों की नियुक्ति का उल्लेख है.
Q.10) राजस्थान पर्यटन विभाग ने किसके सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम फोक सफर का आयोजन किया?
- एडीबी
- विश्व बैंक
- यूएनडीपी
- यूनेस्को
Ans. यूनेस्को
यहाँ भी देखें : Rajasthan History & Art Culture Top MCQ
Q.11) राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन से लोकसभा अध्यक्ष भी थे-
- कल्याण सिंह
- अंशुमान सिंह
- बलिराम भगत
- प्रतिभा पाटिल
Ans. बलिराम भगत
Q.12) मुख्यमंत्री ने किस स्थान पर हृदय रोग संस्थान की आधारशिला रखी-
- जोधपुर
- जयपुर
- कोटा
- उदयपुर
Ans.जयपुर
Q.13) राजस्थान के राज्यपाल के पास निम्न में से कौन सी शक्ति निहित नहीं है?
- विधानसभा को आहूत करने की
- विधानसभा को भंग/विघटित करने की
- विधानसभा को स्थगित करने की
- विधानसभा के सत्रावसान की
Ans. विधानसभा को स्थगित करने की– यह शक्ति विधानसभा अध्यक्ष के पास होती है.
Q.14) हाल ही में राष्ट्रपति ने राजस्थान की किस मांड गायिका व भजन लोकगीत गायिका को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया?
- निशा जैन
- सुमिता घोष
- बतुल बेगम
- अवनी लेखरा
Ans. बतुल बेगम
Q.15) विधानसभा में अभिभाषण का एवं संदेश भेजने का राज्यपाल का संविधान है –
- शक्ति
- अधिकार
- कृत्य
- कर्तव्य
Ans. अधिकार
Q.16) दक्षिण कोरिया में आयोजित तीरंदाजी वर्ल्ड कप में राज्य के किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता हैI
- वेदिका शर्मा
- रजत चौहान
- कृष्ण कुमार यादव
- अंकित शर्मा
Ans. रजत चौहान
Q.17) निम्नलिखित में से कौन सा युग में सुमेलित नहीं है
- अनुच्छेद 154-राज्यपाल की कार्यपालिका शक्तियां
- अनुच्छेद 155 -राज्यपाल की नियुक्ति
- अनुच्छेद 156 -राज्यपाल की योग्यताएं
- अनुच्छेद 163- राज्य मंत्री परिषद
Ans. अनुच्छेद 156-राज्यपाल की योग्यताएं (अनुच्छेद 156 में राज्यपाल का कार्यकाल शामिल है.)
Q.18) 19 दिसंबर 2021 को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन आइएम शक्ति उड़ान योजना किस विभाग द्वारा शुरू की गई है?
- महिला एवं बाल विकास विभाग
- स्वायत शासन विभाग
- पंचायतीराज विभाग
- स्वास्थ्य विभाग
Ans. महिला एवं बाल विकास विभाग
Q.19) राज्य की मुख्यमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद में मिलता है-
- अनुच्छेद 163
- अनुच्छेद 213
- अनुच्छेद 167
- अनुच्छेद 166
Ans. अनुच्छेद 167
Q.20) फरवरी 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस स्थान पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान परियोजना का शिलान्यास किस स्थान पर किया?
- प्रतापगढ़
- जयपुर
- बांसवाड़ा
- तालछापर
Ans. जयपुर .
Q.21 ) मारवाड़ के राजा रावजोधा के बारे में असत्य कथन है?
- इनके समय में आवल बावल की संधि हुई
- उन्होंने जोधपुर को अपनी राजधानी बनाया
- मारवाड़ में सामंत प्रथा का वास्तविक संस्थापक कहा जाता है
- इन्होंने हरमाड़ा के युद्ध में भाग लिया
Ans. इन्होंने हरमाड़ा के युद्ध में भाग लिया
Q.22 ) निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन करें-
- राजस्थान में प्रथम सीमेंट प्लांट लाखेरी में स्थापित किया गया
- सोजत में टायर फैक्ट्री स्थित है
- बीकानेर में स्टेट वूलन मील स्थित है
- राजस्थान में कोटा सूती वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र है
Ans. राजस्थान में प्रथम सीमेंट प्लांट लाखेरी में स्थापित किया गया | बीकानेर में स्टेट वूलन मील स्थित है दोनों सही है.