WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Lab Assistant Free Online Test Series-12 : History & Art Culture महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जायेंगे

RSMSSB Lab Assistant Test Series , राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के लिए Rajasthan History & Art Culture के महत्पूर्ण प्रश्न, Rajasthan Lab Assistant Exam Questions Series राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत हेल्पफुल रहने वाली है. क्युकी इसमें आपको परीक्षा की द्रष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न है, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते है. अगर आपने इनको हल कर लिया तो आपका सलेक्शन पक्का है, आपकी तैयारी को परखे.

RSMSSB Lab Assistant Test Series Rajasthan History MCQ

बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Lab Assistant की लिखित परीक्षा 28th & 29th जून 2022 को आयोजित करवाई जाएगी | इसलिए आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए आप Rajasthan Lab Assistant notes की सहायता से भी अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है. Rajasthan Lab Assistant Notes प्राप्त करने के लिए निचे क्लिक करे:

“Rajasthan Lab Assistant Notes”

RSMSSB Lab Assistant ONLINE TEST Series 12

Q.1) भारत के प्रथम टाइगर परियोजना है?

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
  1. पेंच-महाराष्ट्र
  2. बांदीपुर-कर्नाटक
  3. जिम कार्बेट -उत्तराखंड
  4. बांधवगढ़ -मध्य प्रदेश

Ans.जिम कार्बेट -उत्तराखंड

Q.2) इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना कब शुरू की गई-:

  1. 18 दिसंबर 2009 
  2. 19 नवंबर 2020
  3. 19 दिसंबर 2021
  4. 1996

Ans. 19 दिसंबर 2021

Q.3) अनुप्रति योजना के तहत RAS परीक्षा पास करने पर कितने हजार रुपए दिए जाते हैं?

  1. 1 लाख 
  2. 50 हजार  
  3. 40हजार  
  4. 10 लाख

Ans. 50 हजार

RSMSSB Lab Assistant Test Series राजोना के लिए हमारे Telegram को ज्वाइन करे :- Join Now

Q.4) पालनहार योजना के तहत 6 से 18 वर्ष के बालकों  के लिए कितने रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं –

  1. ₹1500
  2. ₹2500
  3. ₹2000
  4. ₹1000

Ans. ₹2500

Q.5)  20 सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य है-

  1. शिशु मृत्यु दर में कमी
  2. बाल विवाह रोकथाम
  3. जनसंख्या नियंत्रण
  4. गरीबी उन्मूलन

Ans. गरीबी उन्मूलन

Q.6) मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब हुई-

  1. 1 मई 2021
  2. 1 मई 2020
  3. 25 जून 2021
  4. 20 अगस्त 2020

Ans. 1 मई 2021

Q.7) भारत में सबसे बड़ी रामसर साइट है-

  1.  सांभर 
  2. सुंदरवन
  3. रेणुका
  4. लोकटक

Ans. सुंदरवन

Q.8) छप्पन का मैदान स्थित है

  1. कोटा व झालावाड़
  2. बूंदी व सवाईमाधोपुर
  3. बांसवाड़ा व प्रतापगढ़
  4. बाड़मेर व जैसलमेर

Ans. बांसवाड़ा व प्रतापगढ़

Q.9)  सम्राट अशोक के किस शिलालेख में कलिंग युद्ध और अशोक के धर्म परिवर्तन का उल्लेख है –

  1.  चौदहवां शिलालेख 
  2. ग्यारवाँ शिलालेख  
  3. बारहवाँ  शिलालेख
  4. तेरहवा शिलालेख

Ans. तेरहवा शिलालेख

Q.10)   निम्न में से कौन-सा साहित्य कालिदास का नहीं है

  1.  दूत काव्य
  2. मेघदूत
  3. रघुवंश
  4. कुमार संभव

Ans. दूत काव्य

यहाँ भी देखें : Lab Assistant Rajasthan History & Art Culture Top MCQ

Q.11)   निम्नलिखित में से कौन अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना से संबंधित नहीं है-

  1.  सर आगा खां
  2. नवाब  सलीमुल्ला 
  3. मोहसीन उल मुल्क 
  4. रहिमतुल्ला

Ans. रहिमतुल्ला

Q.12) 13 अप्रैल 1919 को हुआ जलियांवाला बाग हत्याकांड से असत्य खत्म है-

  1.  इस आंदोलन में जनरल डायर ने गोलियां चलाने का आदेश दिया
  2. इस हत्याकांड की जांच करने के लिए हंटर आयोग का गठन किया गया
  3. इस हत्याकांड के विरोध में रविंद्र नाथ टैगोर ने नाइट हुड की उपाधि त्याग दी
  4. ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली इस हत्याकांड को ब्रिटिश इतिहास में एक धब्बा बतलाया

Ans. ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली इस हत्याकांड को ब्रिटिश इतिहास में एक धब्बा बतलाया

Q.13) “हथियारबंद सिपाही नहीं कर सकते थे उसे महात्मा गांधी जी ने कर दिया” यह कथन किसने दिया?

  1. माउंटबेटन 
  2. श्याम लाल गुप्ता
  3. भगत सिंह
  4. जवाहरलाल नेहरू

Ans. माउंटबेटन 

Q.14)   नील दर्पण नाटक का संबंध किस विद्रोह से था?

  1. मुंडा विद्रोह
  2. संथाल विद्रोह
  3. सन्यासी विद्रोह
  4. नील विद्रोह 

Ans. नील विद्रोह 

Q.15)  चारमीनार कहां स्थित है –

  1. औरंगाबाद
  2. हैदराबाद
  3. हंपी
  4. श्रीनगर

Ans. हैदराबाद

Q.16)  गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन हेतु कौन सा आंदोलन चुनाI

  1. दांडी मार्च
  2. खेड़ा सत्याग्रह
  3. बारदोली आंदोलन
  4. तिलक फाउंडेशन

Ans. दांडी मार्च

Q.17)  निम्नलिखित में से गरासिया समुदाय का मेला है

  1.  सैपऊ महादेव मेला
  2. मारकंडेश्वर मेला
  3. निंबाज मेला 
  4. चनणी चेरी मेला 

Ans. मारकंडेश्वर मेला

Q.18)  किस त्यौहार पर शमी वृक्ष की पूजा की जाती है तथा  लीलटास पक्षी का दर्शन शुभ माना जाता है?

  1. दशहरा
  2. होली
  3. धनतेरस
  4. रूप चतुर्दशी

Ans. दशहरा

Q.19)  निम्न में से नागौर में आयोजित होने वाले मेले हैं-

  1.  बलदेव पशु मेला
  2. तेजाजी पशु मेला
  3. रामदेव पशु मेला
  4. शिवरात्रि पशु मेला

Ans.  बलदेव पशु मेला, तेजाजी पशु मेला, रामदेव पशु मेला नागौर में आयोजित होते है.

Q.20) चुंघी तीर्थ मेला कहां आयोजित होता है।

  1.  बाड़मेर
  2. जैसलमेर
  3. भरतपुर
  4. धौलपुर

Ans. जैसलमेर

 Q.21 ) चाचा नेहरू ने यह किस रियासत के बारे में कहा था कि जहां की कुमकुम पत्रिका ही राजा से प्रमाणित करवानी पड़ती हो वहां का राजा कोई राजा नहीं बल्कि हैवान है

  1. बीकानेर
  2. शाहपुरा
  3. कोटा
  4. जैसलमेर

Ans. बीकानेर

Q.22 ) रमादेवी और भगवती देवी का संबंध किस प्रजामंडल आंदोलन से था

  1. शाहपुरा
  2. मेवाड
  3. नाथद्वारा
  4. बीकानेर

Ans. मेवाड

 Q.23 )कामा भरतपुर में भोजन थाली मेला आयोजित किया जाता है

  1.  भाद्रपद शुक्ला पंचमी
  2. भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी
  3. भाद्रपद शुक्ला अष्टमी
  4. भाद्रपद शुक्ला दशमी

Ans. भाद्रपद शुक्ला पंचमी

RSMSSB Lab Assistant Online Test Series यहाँ से देखे

Leave a Comment