RSMSSB Lab Assistant Test Series , राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के लिए 25 महत्पूर्ण प्रश्न, Rajasthan Lab Assistant Exam Questions Series राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत हेल्पफुल रहने वाली है. क्युकी इसमें आपको परीक्षा की द्रष्टि से 25 महत्वपूर्ण प्रश्न है, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते है. अगर आपने इनको हल कर लिया तो आपका सलेक्शन पक्का है, आपकी तैयारी को परखे.

बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Lab Assistant की लिखित परीक्षा 28th & 29th जून 2022 को आयोजित करवाई जाएगी | इसलिए आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए आप Rajasthan Lab Assistant notes की सहायता से भी अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है. Rajasthan Lab Assistant Notes प्राप्त करने के लिए निचे क्लिक करे:
“Rajasthan Lab Assistant Notes”
RSMSSB Lab Assistant ONLINE TEST Series 10
Q.1) निम्न में से कौनसा यौगिक शॉटकी एवं फ्रेन्केल दोनों दोष प्रकट करता है?
- AgF
- AgBr
- Agcl
- Nacl
Ans. AgBr
Q.2) KBr का 1.135m विलयन बनाया जा सकता हैं -:
- 1.190 ग्राम KBr को 1 लीटर जल में घोल कर
- 1.135 ग्राम KBr को 1 लीटर जल में घोल कर
- 1.135 मोल KBr को 500 ग्राम जल में घोल कर
- 1.135 मोल KBr को 1 किग्रा जल में घोल कर
Ans. 1.135 मोल KBr को 1 किग्रा जल में घोल कर
Q.3) किसी विलपन के अणुसंख्य गुणधर्म निर्भर करते हैं –
- विलायक कणों की प्रकृति पर
- विलेय कणों की संख्या पर
- विलेय कणों की प्रकृति पर
- विलेय कणों के भौतिक गुणों पर
Ans. विलेय कणों की संख्या पर
RSMSSB Lab Assistant Test Series राजोना के लिए हमारे Telegram को ज्वाइन करे :- Join Now
Q.4) नीचे दी गई योगात्मक अभिक्रिया के प्रथम पद में मध्यवर्ती Z होगा –
CH3 – CH = CH2 + H⊕ → Z
- द्वितीयक कार्बोनियम आयन
- प्राथमिक कार्बोनियम आयन
- द्वितीयक कार्बोनायन
- प्राथमिक कार्बोनायन
Ans. द्वितीयक कार्बोनियम आयन
Q.5) चलावयवता एक विशेष प्रकार की –
- श्रृंखला समावयवता हैं
- स्थिति समावयवता हैं
- त्रिविम समावयवता हैं
- क्रियात्मक समूह समावयवता हैं
Ans. क्रियात्मक समूह समावयवता हैं
Q.6) निम्न अभिक्रिया किसका प्रकार है –
CH3CH2Br + aq.KOH → CH3CH2OH + KBr
- योगात्मक अभिक्रिया का
- नामिक स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
- इलेक्ट्रान स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
- मुक्तमूलक प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
Ans. नामिक स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
Q.7) एल्केन, एल्कीन एवं एल्काइन प्रत्येक के 1 मोल के दहन से CO2 के कितने मोल प्राप्त होंगे –
- एल्केन से n, एल्कीन से 2n तथा एल्काइन से 3n
- एल्केन से 3n, एल्कीन से n तथा एल्काइन से 2n
- सभी से n
- सभी से 2n
Ans. सभी से n
Q.8) बेन्जोइक अम्ल A के साथ फिनॉल B के साथ क्रिया करके बेन्जीन बनाते हैं। A एवं B क्रमशः हैं।
- सोडालाइम एवं जिंक चूर्ण
- जिंक चूर्ण एवं सोडालाइम
- जिंक चूर्ण एवं NaOH
- सोडालाइम एवं कॉपर
Ans. सोडालाइम एवं जिंक चूर्ण
Q.9) एक एल्कीन के ओजोनी अपघटन से एसीटोन एवं फार्मेल्डिहाइड प्राप्त होते हैं। एल्कीन होगी –
- ब्यूट-1-इन
- ब्यूट-2-इन
- 2-मेथिल ब्यूट-2-इन
- 2-मेथिल प्रोपीन
Ans. 2-मेथिल प्रोपीन
Q.10) पुस्तक ‘वीर विनोद’ किसके द्वारा लिखी गई थी?
- सूर्यमल मिश्रण
- केशरी सिंह बारहठ
- श्यामल दास
- गौरी शंकर ओझा
Ans. श्यामल दास
यहाँ भी देखें : Lab Assistant Rajasthan History & Art Culture Top MCQ
Q.11) मेसोलिथिक’ शब्द का वास्तविक शाब्दिक का अर्थ है –
- मध्य पाषाणकालीन युग
- मध्य पुरापाषाण कालीन युग
- उच्च पुरापाषाण काल
- निम्न पुरापाषाण काल
Ans. मेसोलिथिक, जिसे मध्य पाषाणकालीन युग भी कहा जाता है, प्राचीन सांस्कृतिक चरण है जो पुरापाषाण काल (पुराना पाषाण युग) के बीच मौजूद था, इसके पत्थर के औजारों के साथ, और नवपाषाण (नया पाषाण युग), इसके पॉलिश किए गए पत्थर के औजारों के साथ।
Q.12) निम्न लिखित में से कहाँ के शासकों द्वारा रावल तथा महारावल की उपाधियाँ ग्रहण की गईं थीं –
- जोधपुर
- डूंगरपुर
- कोटा
- बीकानेर
Ans. डूंगरपुर शासकों ने रावल और महारावल की उपाधि धारण की
Q.13) कोटा राज्य का संस्थापक निम्न में से कौन था?
- राव मुकुंद सिंह
- राव माधो सिंह
- राव रतन
- ज़ालिम सिंह
Ans. राव माधो सिंह कोटा राज्य के संस्थापक शासक थे। कोटा का स्वतंत्र राज्य 1631 में एक वास्तविकता बन गया जब बूंदी के राव रतन के दूसरे पुत्र राव माधो सिंह को मुगल सम्राट जहांगीर द्वारा शासक बनाया गया था।
Q.14) निम्न लिखित में से किस युगल सम्राट ने सवाई जयसिंह को “राज राजेश्वर” की उपाधि से विभूषित किया था?
- औरंगजेब
- शाहजहाँ
- बहादुर शाह
- मुहम्मद शाह
Ans. मुगल शासक मुहम्मद शाह ने सवाई जय सिंह पर ‘राज राजेश्वर’ की उपाधि की पुष्टि की
Q.15) निम्न लिखित जोड़ों में कौन सा सही मेल नहीं है –
- राणा प्रताप – सिसोदिया
- राजा मान सिंह – हाड़ा
- जसवंत सिंह – राठौड़
- महाराणा हम्मीर – गुहिल
Ans. राजा मान सिंह – हाडा सही सुमेलित नहीं है।
Q.16) निम्नलिखित स्थानों के आगे उनसे संबंधित किले/दुर्गों के नामों कौनसा युग्म सही हैI
- जैसलमेर – मेहरानगढ़
- जोधपुर – जूनागढ़
- शेरगढ़ – कोषवर्धन
- बीकानेर – सोनारगढ़
Ans. शेरगढ़ का किला कोशवर्धन किले के नाम से भी प्रसिद्ध है।
Q.17) ‘सन्त पाबूजी’ के शिष्य मुख्यतः हैं।
- रेबारी
- जाट
- छीपा
- गुर्जर
Ans. संत पाबूजी के मुख्य भक्त रेबारी हैं।
Q.18) राणा कुम्भा को निम्नांकित वाद्ययंत्रों में किस में दक्षता हासिल थी?
- सीतार
- गीटार
- वीणा
- सारंगी
Ans. राणा कुम्भा वीणा वादन में दक्ष थे
Q.19) कोटा चित्रकारी शैली की विषयवस्तु मुख्यतः है –
- हाथियों की लड़ाइयों के दृश्य
- शिकार के दृश्य
- दरबारी दृश्य
- उत्सव दृश्य
Ans. शिकार के दृश्य
Q.20) निम्न लिखित में से कौन जलदुर्ग का उत्तम उदाहरण है।
- कोटा
- अजलगढ़
- गागरौन
- शाहबाद
Ans. गागरौन किला राजस्थान के झालावाड़ में स्थित है। यह प्रसिद्ध किला ‘जल दुर्ग’ का सर्वोत्तम उदाहरण है।
RSMSSB Lab Assistant Online Test Series यहाँ से देखे