WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Lab Assistant Online Test Series-3 राजस्थान प्रयोगशाला सहायक Paper II ONLINE TEST सीरीज, 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

RSMSSB Lab Assistant Test Series-03 , राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के लिए 25 महत्पूर्ण प्रश्न, Rajasthan Lab Assistant Exam Questions Series 03 : राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत हेल्पफुल रहने वाली है. क्युकी इसमें आपको परीक्षा की द्रष्टि से 25 महत्वपूर्ण प्रश्न है, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते है.

बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Lab Assistant की लिखित परीक्षा 28th & 29th जून 2022 को आयोजित करवाई जाएगी | इसलिए आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए आप Rajasthan Lab Assistant notes की सहायता से भी अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है. Rajasthan Lab Assistant Notes प्राप्त करने के लिए निचे क्लिक करे:

“Rajasthan Lab Assistant Notes”

RSMSSB Lab Assistant ONLINE TEST Series 3

Q.1) निम्नांकित में से कौन – सा परिवर्तन रासायनिक नहीं है ?

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
  1. लोहे में जंग लगना
  2. पानी का भाप में बदलना
  3. दूध से दही का जमना
  4. कोयले को जलाना

Ans. पानी का भाप में बदलना

Q.2) स्र्वण ’ निम्नलिखित में से किस पदार्थ में घुल जाता है ? 

  1. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  2. नाइट्रिक अम्ल
  3. एक्वा रेजिया
  4. एसीटिक अम्ल

Ans. एक्वा रेजिया

Q.3) निम्नलिखित में से किस धातु का तार सरलता से खींचा जा सकता है 

  1. टिन
  2. ताँबा
  3. लेड
  4. जस्ता

Ans. ताँबा

RSMSSB Lab Assistant Test Series राजोना के लिए हमारे Telegram को ज्वाइन करे :- Join Now

Q.4) कुनैन की औषध किससे प्राप्त होती है?-

  1. सिनकोना के पौधे से
  2. मनी प्लांट से
  3. सूकेलिप्टस के पौधे से
  4. ऐकोनाइट के पौधे से

Ans. सिनकोना के पौधे से

Solution | सिनकोना (Cinchona) एक सदाबहार पादप है जो झाड़ी अथवा ऊँचे वृक्ष के रूप में उपजता है। यह रूबियेसी (Rubiaceae) कुल की वनस्पति है। इनकी छाल से कुनैन नामक औषधि प्राप्त की जाती है जो मलेरिया ज्वर की दवा है।

Q.5) एक पेट्रोल इंजन की लगभग क्षमता है : –

  1. 20%
  2. 40%
  3. 70%
  4. 90%

Ans. 70%

Q.6) कारबुरेटर का उपयोग है:-

  1. इंजन में पेट्रोल की आपूर्ति करना
  2. पेट्रोल के साथ हवा को मिश्रित करना
  3. पेट्रोल को शुद्ध करना
  4. हवा को शुद्ध करना

Ans. पेट्रोल के साथ हवा को मिश्रित करना

Solution | कारबुरेटर एक ऐसी यांत्रिक युक्ति है जो आन्तरिक दहन इंजन के लिये हवा और द्रव ईंधन को मिश्रित करती है। इसका आविष्कार कार्ल बेन्ज़ ने सन 1885 के पहले किया था।

Q.7) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम नाॅन – फेरस धातुओं की कटिंग और वेल्डिंग में प्रयुक्त होता है   

  1. कार्बन आर्क वेल्डिंग
  2. अक्रिय गैस आर्क वेल्डिंग
  3. सबमज्र्ड (निमज्जितद) आर्क वेल्डिंग
  4. धातु आर्क वेल्डिंग

Ans. सबमज्र्ड (निमज्जितद) आर्क वेल्डिंग

Q.8)  प्रकाश संष्लेषण निषपादिन करने की क्षमता वाले पादप निम्ननिखित में से किस एक जीव प्रकार के अन्तर्गत आते है ?

  1. परपोषित हेटराट्राॅफ
  2. सैप्रोट्राॅफ
  3. स्वपोषित आटोट्राॅफ
  4. केमोहेटरोट्राॅॅफ

Ans. स्वपोषित आटोट्राॅफ

Q.9) पोषकों का वायुमण्डल में जिन कुछ सूक्ष्म जीवों की सहायता से पुन चक्रण होता है, उन्हें क्या कहते हैं?

  1. उत्पादक
  2. अपघटक
  3. उपभोक्ता
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. अपघटक

Q.10) गैस के 6.023×10 ‘22 अणुओं से S.T.P. (मापनक तापमान दाब) का कौनसा आयतन घिरेगा –

  1. 22.4 लीटर
  2. 224 लीटर
  3. 2.24 लीटर
  4. 0.224 लीटर

Ans. 22.4 लीटर

Q.11) ‘मछली एक प्रथम श्रेणी का प्रोटीन है क्योंकि उसमें होते हैं –

  1. आवश्यक अमीनो अम्ल
  2. अनावश्यक अमीनो अम्ल
  3. सभी आवश्यक वसीय अम्ल
  4. कोई अमीनो अम्ल नहीं

Ans. आवश्यक अमीनो अम्ल

Q.12) शल्यक्रिया आपरेशन में कौन-सा एनेस्थेटिक एजेंट नहीं है?

  1. क्लोरोफाॅर्म
  2. ईथर
  3. नाइट्रस आक्साइड
  4. एसीटोन

Ans. एसीटोन

Solution | ऐसीटोन (Acetone) एक रंगहीन, अभिलाक्षणिक गंधवाला, ज्वलनशील द्रव है जो पानी, ईथर और ऐलकोहल में मिश्रय है। यह काष्ठ के भंजक आसवन (destructive distillation) से प्राप्त पाइरोलिग्नियस अम्ल का घटक है। इसका मुख्य उपयोग विलायक के रूप में होता है। एसीटोन का सिस्टेमैटिक नाम ‘प्रोपेनोन’ (propanone) है। इसका अणुसूत्र (CH3)2CO है। यह सबसे सरल कीटोन है।

Q.13) पटरियों में निकुंज बनने का निम्न में से कौन – सा कारण नहीं है?

  1. जोड़ पर ढीली पैकिंग
  2. तापमान में बदलाव
  3. रेल हेड की असम टूट – फूट
  4. गेज संरेखण में त्रुटि

Ans. तापमान में बदलाव

Q.14) किसी कमरे के एक कोने में सेंट की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबु कमरें में सभी भागों में फैल जाती है । ऐसा किस कारण से होता है 

  1. वाष्पीकरण ( ईवेपोरेशन )
  2. वाष्प्ण (वेपोराइजेशन )
  3. विसरण
  4. उर्ध्वपातन

Ans. विसरण

Q.15) अवकरण प्रक्रिया में कोई तत्व –

  1. इलेक्ट्राॅन का परित्याग करता है
  2. इलेक्ट्राॅन ग्रहण करता है
  3. प्रोटाॅन का परित्याग करता है
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. इलेक्ट्राॅन ग्रहण करता है

Q.16) उस तत्व का नाम बताइए जो पानी में ज्वलनशील है?

  1. सोना
  2. सोडियम
  3. कैल्शियम
  4. हाइड्रोजन

Ans. सोडियम

Q.17) एक सोडियम पेपर डिस्चार्ज लैम्प जैसे ही पहली बार स्विच आन किया जाता है इसका रंग दिखता है:-

  1. नीला
  2. पीला
  3. सफेद
  4. लाल

Ans. पीला

Q.18) Centrifugal pump  के इमपीलर में liquid का घूमना होता है: 

  1. Rectilinear motion
  2. Free Vortex motion
  3. Forced Vortex motion
  4. Spiral Vortex motion

Ans. Forced Vortex motion

Q.19) BCG टीका के नाम में अक्षर  ‘B’ का तात्पर्य है- 

  1. Bacillus
  2. Brief
  3. Bacteria
  4. Beri-Beri

Ans. Bacillus

Solution | बी॰सी॰जी॰ (बैसिलस कैलमेट-गुएरिन) का टीका (Bacillus Calmette–Guérin (BCG) vaccine) एक टीका है जो मुख्यतः यक्ष्मा (टीबी) की रोकथाम के लिए उपयोग किया जाता है।

Q.20) अम्ल वर्षा होती है- 

  1. कारखानों से
  2. पेट्रोल से
  3. कोयला जलाने से
  4. लकड़ी से

Ans. कारखानों से

Solution | अम्लीय वर्षा (Acid rain), प्राकृतिक रूप से ही अम्लीय होती है। इसका कारण यह है कि पॄथ्वी के वायुमंडल में सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके नाइट्रिक अम्ल और गंधक का तेजाब बन जाता है। अम्लवर्षा में अम्ल दो प्रकार के वायु प्रदूषणों से आते हैं : SO2 और NO2, ये प्रदूषक प्रारंभिक रूप से कारखानों की चिमनियों, बसों व स्वचालित वाहनों के जलाने से उत्सर्जित होकर वायुमंडल में मिल जाते है।

Q.21) मसूड़ों से रक्तस्त्राव को निम्न में से कौन रोकता है?

  1. एस्काॅर्बिक अम्ल
  2. विटामिन B
  3. निकोटीनामाइड
  4. थायमिन

Ans. एस्काॅर्बिक अम्ल

Solution | एस्कॉर्बिक अम्ल एक एंटीऑक्सीडेन्ट गुणों वाला शुगर एसिड होता है। देखने में ये श्वेत से हल्के पीले रंग का जल-घुलनशील चूर्ण या क्रिस्टल होता है। एस्कॉर्बिक अम्ल के एक रूप को विटामिन सी के नाम से भी जाना जाता है। 

Q.22) ​म्हो मापनी का उपयोग किसको मापने के लिए किया जाता है? 

  1. कठोरता
  2. अम्लता
  3. क्षारकता
  4. इनमें से कोई नहीें

Ans. कठोरता मापने के लिए म्हो मापनी का उपयोग होता है

Q.23) इंसुलिन क्या है?

  • अम्ल
  • हार्मोन
  • एन्जाइम
  • इसमें से कोई नहीं

Ans. हार्मोन  

Q.24) सजीव व निर्जीव के बीच की कड़ी है

  1. अमीबा
  2. वायरस
  3. बैक्टीरिया
  4. पैरामीशियम

Ans. वायरस

Q.25) ’’वनस्पति घी’’ निम्न में से किससे बनाया जाता है?

  1. हीलियम
  2. हाइड्रोजन
  3. आक्सीजन
  4. नाइट्रोजन

Ans. हाइड्रोजन 

RSMSSB Lab Assistant Online Test Series यहाँ से देखे

Leave a Comment