WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Lab Assistant Online Test Series-9 : इन 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों से जांचे अपनी परीक्षा की तैयारी

RSMSSB Lab Assistant Test Series , राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के लिए 25 महत्पूर्ण प्रश्न, Rajasthan Lab Assistant Exam Questions Series राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत हेल्पफुल रहने वाली है. क्युकी इसमें आपको परीक्षा की द्रष्टि से 25 महत्वपूर्ण प्रश्न है, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते है. अगर आपने इनको हल कर लिया तो आपका सलेक्शन पक्का है, आपकी तैयारी को परखे.

बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Lab Assistant की लिखित परीक्षा 28th & 29th जून 2022 को आयोजित करवाई जाएगी | इसलिए आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए आप Rajasthan Lab Assistant notes की सहायता से भी अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है. Rajasthan Lab Assistant Notes प्राप्त करने के लिए निचे क्लिक करे:

“Rajasthan Lab Assistant Notes”

RSMSSB Lab Assistant ONLINE TEST Series 8

Q.1) ट्रिटियम (1T3) परमाणु की n = 2 अवस्था के लिए बोहर कक्षा की त्रिज्या है:

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
  1. 0.53 × 10-10 मी.
  2. 2.12 × 10-10 मी.
  3. 0.27 × 10-10 मी.
  4. 0.13 × 10-10 मी.

Ans. 2.12 × 10-10 मी.

Q.2) न्यूट्रान, प्रोटान और हीलियम (2He4) नामिक लिए द्रव्यमान क्रमशः 1.008665, 1.007825 और 4.032980 (सभी a.m.u. में) दिये हुए हैं। निम्न में से सही कथन चुने:

  1. हीलियम नामिक में से एक नामिकीय कण को निकालने पर औसतन 7 MeV ऊर्जा प्राप्त होती है।
  2. हीलियम नामिक में से एक नामिकीय कण को निकालने के लिए औसतन 7 MeV ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
  3. हीलियम नामिक में से एक नामिकीय कण को निकालने पर औसतन 14 MeV ऊर्जा प्राप्त होती है।
  4. हीलियम नामिक में से एक नामिकीय कण को निकालने के लिए औसतन 14 MeV ऊर्जा की आवश्यकता होती है।

Ans. हीलियम नामिक में से एक नामिकीय कण को निकालने पर औसतन 7 MeV ऊर्जा प्राप्त होती है।

Q.3) p – n संधि के गठन की प्रक्रिया में निम्न में से क्या सही है:

  1. प्रसरण नहीं होता है
  2. इलेक्ट्रान एवं होल का प्रसरण असीम होता है
  3. संधि के आर-पार विद्युत विभव शून्य होता है
  4. संधि के आर-पार आवेश एक विद्युत क्षेत्र स्थापित करते हैं

Ans. संधि के आर-पार आवेश एक विद्युत क्षेत्र स्थापित करते हैं

RSMSSB Lab Assistant Test Series राजोना के लिए हमारे Telegram को ज्वाइन करे :- Join Now

Q.4)एक 5 : 1 का ट्रांसफॉर्मर एक अर्द्ध तरंग दिष्टकारी के परिपथ से जुड़ा है जिसमें 50 kΩ का लोड है। निवेशित वोल्टता 220 Vpk है। Idc होगी:

  1. 280.1 माइक्रो ए.
  2. 440 माइक्रो ए.
  3. 880 माइक्रो ए.
  4. 4.4 मिली ए.

Ans. 280.1 माइक्रो ए.

Q.5) निम्न में से क्वान्टम संख्याओं का कौनसा सेट अनुमत नहीं है –

  1. n = 3, l = 1, m = +3
  2. n = 3, l = 1, m = +1
  3. n = 3, l = 0, m = 0
  4. n = 3, l = 2, m = -2

Ans. n = 3, l = 1, m = +3

Q.6) निम्न में से सत्य कथन है –

  • 19K40 एवं 20ca40 समभारिक हैं।
  • 17cl35 एवं 17cl37 समस्थानिक है।
  • 54xe130 एवं 56Ba130 समभारिक हैं।
  • ऊपर के सभी

Ans. ऊपर के सभी

Q.7) निम्न में से कौनसा सर्वाधिक विद्युत ऋणी परमाणु के सबसे बाहरी कक्षा का सही इलेक्ट्राॅनिक विन्यास है –

  1. ns2 np3
  2. ns2 np4
  3. ns2 np5
  4. ns2 np6

Ans. ns2 np5

Q.8) किसी परमाणु के दो क्रमिक आयनन विभव के मान में वृद्धि निम्न में से किस में वृद्धि के कारण होती है –

  1. प्रभावी नाभिकीय आवेश
  2. आयनिक त्रिज्या
  3. इलेक्ट्रानों की संख्या
  4. उपरोक्त सभी

Ans. प्रभावी नाभिकीय आवेश

Q.9) निम्न में से अन्तराकाशी हाइड्राइड है –

  1. LiH 
  2. PH3
  3. CuHns 1,3
  4. CaH2

Ans. LiH 

Q.10) सीमेन्ट में जिप्सम को क्यों मिलाया जाता है।

  1. उसका रंग हल्का करने के लिए
  2. सीमेन्ट के जमने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए
  3. चमकदार सतह प्राप्त करने के लिए
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. सीमेन्ट के जमने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए

यहाँ भी देखें : Lab Assistant Rajasthan History & Art Culture Top MCQ

Q.11) निम्न में से किसकी प्रकृति अम्लीय होती है –

  1. Al (OH)3
  2. Mg (OH)3
  3. Be (OH)3
  4. B (OH)3

Ans. B (OH)3

Q.12) सिलकॉन, सिलिकन के बहुलक होते हैं। बहुलक की शृंखला की लम्बाई को निम्न में से किसे मिलाकर नियंत्रित किया जा सकता है –

  1. (CH3)4Si
  2. CHSiCl3
  3. (CH3)3SiCl
  4. (CH3)2SiCl2

Ans. (CH3)3SiCl

Q.13) अत्यधिक प्रयोग में लिया जाने वाला अपचापक है –

  1. Sncl2
  2. Sncl4
  3. Pbcl2
  4. Alcl3

Ans. Sncl2

Q.14) किसी निर्दिष्ट ताप एवं वायुमण्डलीय दाब पर, किसी पदार्थ की ठोस एवं द्रव प्रावस्थाएँ साम्य पर हो सकती है। इस ताप को कहा जा सकता है –

  1. गलनांक (सामान्य)
  2. हिमांक
  3. क्वथनांक
  4. गलनांक एवं हिमांक दोनों

Ans. गलनांक एवं हिमांक दोनों

Q.15) किसी रासायनिक तंत्र के साम्यावस्था में होने पर निम्न में से क्या समान होगें?

  1. अभिकारक एवं उत्पादों की सान्द्रता
  2. अग्र अभिक्रिया एवं पश्च अभिक्रियाओं की दर
  3. अग्र एवं पश्च अभिक्रियाओं के लिए दर स्थिरांक
  4. उपरोक्त 2 एवं 3 दोनों

Ans. अग्र अभिक्रिया एवं पश्च अभिक्रियाओं की दर

Q.16) अभिक्रिया 2HI ⇌⇌ H2 + I2 में Ar गैस मिलाने से HI के वियोजन की डिग्री क्या होगी?

  1. स्थिर दाब एवं स्थिर आयतन दोनों पर रुक जायेगा।
  2. स्थिर दाब पर बढ़ेगा जबकि स्थिर आयतन पर कम होगा।
  3. स्थिर दाब पर कम होगा जबकि स्थिर आयतन पर बढ़ेगा।
  4. स्थिर दाब एवं स्थिर आयतन दोनों पर अप्रभावित रहेगा।

Ans. स्थिर दाब एवं स्थिर आयतन दोनों पर अप्रभावित रहेगा।

Q.17) द्वितीय समूह के मूलकों का विश्लेषण करते समय HCL की उपस्थिति में H2S गैस प्रवाहित की जाती है। यहाँ HCL के स्थान पर HNO3 या H2SO4 का प्रयोग क्यों नहीं करते।

  1. ये अम्ल हाइड्रोजन सल्फाइड को सल्फर में ऑक्सीकृत कर देते हैं।
  2. ये HCL की तुलना में दुर्बल अम्ल हैं
  3. इन अम्लों से III से IV समूहों के सल्फाइड भी अवक्षेपित हो जाते हैं।
  4. उपरोक्त सभी

Ans. ये अम्ल हाइड्रोजन सल्फाइड को सल्फर में ऑक्सीकृत कर देते हैं।

Q.18) निम्न में किस यौगिक के जलीय विलयन की pH न्यूनतम होगी –

  1. NaNO3
  2. Na3PO4
  3. NH4Cl
  4. K2SO4

Ans. NH4Cl का pH मान 4.5 और 6 के बीच है और इसका pKa मान 9.24 है, इसलिए यह हल्का अम्लीय है।

Q.19) Ca3 (PO4)2 की जल में विलेयता x मोल/लीटर है। इसका विलेयता गुणनफल होगा –

  1. 36 x4
  2. 108 x5
  3. 64 x5
  4. 6 x4

Ans. 108 x5

Q.20) दाब P पर सिलेन्डर में एक गैस भरी हुई है। निम्न में से सत्य कथन चुनिए –

  1. स्थिर आयतन पर केल्विन ताप को तिगुना करने पर दाब 3P हो जायेगा
  2. स्थिर आयतन एवं ताप पर गैस की मात्रा को एक तिहाई करने पर दाब P/3 हो जायेगा।
  3. स्थिर ताप पर आयतन को 45% घटाने पर दाब 1.8P हो जायेगा।
  4. उपरोक्त सभी

Ans. उपरोक्त सभी

Q.21) किसी द्रव के ताप में वृद्धि करने पर –

  1. पृष्ठ तनाव में वृद्धि तथा श्यानता में कमी आती है।
  2. पृष्ठ तनाव एवं श्यानता दोनों में कमी आती है।
  3. पृष्ठ तनाव एवं श्यानता दोनों में वृद्धि होती है।
  4. पृष्ठ तनाव में कमी तथा श्यानता में वृद्धि होती है।

Ans. पृष्ठ तनाव एवं श्यानता दोनों में कमी आती है।

Q.22) 293K ताप पर निम्न में से किस द्रव की श्यानता अधिकतम होगी –

  1. जल
  2. मर्करी
  3. ईथर
  4. ग्लिसरीन

Ans. 293 k पर ग्लिसरॉल की श्यानता 1490 बहुत अधिक होती है

Q.23) निम्न में से असत्य कथन है –

  1. अधिक वाष्पशील द्रवों का वाष्प दाब अधिक होता है।
  2. ताप में वृद्धि के साथ वाष्पीकरण की दर में भी वृद्धि होती है।
  3. ताप में वृद्धि के साथ द्रवों का वाष्प दाब कम होता है।
  4. डाइमेथिल ईथर, एथिल एल्कोहॉल की तुलना में शीघ्र वाष्पित होता है।

Ans. ताप में वृद्धि के साथ द्रवों का वाष्प दाब कम होता है।

Q.24) आण्विक ठोस का उदाहरण है –

  1. सल्फर, S8
  2. आयोडीन, I2
  3. सल्फर S8 एवं आयोडीन I2 दोनों
  4. जमैनियम Ge एवं सिलिकॉन Si दोनों

Ans. सल्फर S8 और आयोडीन, I2 दोनों आणविक ठोस के उदाहरण हैं।

Q.25) निम्न में से कौनसा मिलान सही नहीं है –

  • स्लेटी, चमकदार ठोस, गलनांक 1495°C, ठोस एवं द्रव दोनों अवस्थाओं में विद्युत का चालन – IODINE
  • अत्यन्त कठोर, काला ठोस, 2700°C पर उर्ध्वपातज – Sic
  • सफेद ठोस, गलनांक 613°C द्रव विद्युत का चालन करता है परन्तु ठोस नहीं – Licl
  • पीला ठोस, विशिष्ट गंध गलनांक 120°C – CHI3

Ans. स्लेटी, चमकदार ठोस, गलनांक 1495°C, ठोस एवं द्रव दोनों अवस्थाओं में विद्युत का चालन – IODINE

RSMSSB Lab Assistant Online Test Series यहाँ से देखे

Leave a Comment