Police Constable Geography Practice Set राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आने वाले Geography के महत्वपूर्ण प्रशन| Geography Subject Important Questions for Rajasthan Constable Exam 2021 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले Geography के महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही जनवरी फरवरी महीने में किया जाना है. इस भर्ती के लिए लाखों विधार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किये है. साथ इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले विधार्थियों के पुलिस विभाग ने Rajasthan Police Constable Syllabus भी जारी किया है, इस सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे.
Rajasthan Police Constable Syllabus के अनुसार भूगोल विषय के कुल 20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. यह 20 अंक परीक्षा में पास होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए “ Police Constable Geography Practice Set” में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है, जो Rajasthan Police Constable exam में पूछे जा सकते है. आपको इन्हें अवश्य हल करना चाहिए.

Police Constable Geography प्रैक्टिस सेट
Q.1) राजस्थान के नक्शे पर निम्नलिखित में से कौन सा सुदूर दक्षिण में स्थित है?
- मेड़ता सिटी
- सोजत
- मारवाड़ जंक्शन
- राजसमंद
Ans. राजसमंद
Q.2) 23 ½ डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखाएं राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमशः किस जिलों से होकर गुजरती है?
- बांसवाड़ा व जैसलमेर
- डूंगरपुर व नागौर
- बांसवाड़ा व डूंगरपुर
- डूंगरपुर व धौलपुर
Ans. बांसवाड़ा व जैसलमेर
Q.3) बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़िया क्या कहलाती है:
- छप्पन की पहाड़ियां
- नाकोड़ा पर्वत
- उपरोक्त दोनों
- आडावाला पर्वत
Ans. उपरोक्त दोनों
Solution | सिवाना बाड़मेर जिले में पड़ता है, यह गोलाकार पहाड़िया गढ़ सिवाना ( बाड़मेर ) से लेकर मोकलसर ( बाड़मेर ) तक फ़ैली हुई है. यह सिवाना पहाड़ी 11 km लम्बी है और गोलाकार पहाड़िया है. और इन्हें ही “छप्पन की पहाड़ियां और नाकोड़ा पर्वत “कहते है.
Q.4) राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी (लम्बवत) पड़ती है?
- जैसलमेर
- उदयपुर
- भरतपुर
- बांसवाड़ा
Ans. बांसवाड़ा
Solution | 21 जून को सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर सीधी (लम्बवत) पड़ती है. और कर्क रेखा राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले के मध्य से होकर गुजरती है. 21 जून को कर्क संक्रांति भी कहा जाता है. 21 जून को राजस्थान में सबसे बड़ा दिन और सबसे गर्म दिन होता है.
Q.5) नेहड़ भाग कोनसे जिले में स्थित है?
- जयपुर
- पाली
- दौसा
- जालौर
Ans. जालौर
Solution | अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बाड़मेर और जालौर जिले का वह भाग जहाँ पर पहले टेथिस सागर था, इस सागर या महासागर का भाग है उसे नेहड़ कहा जाता है.
Q.6) पश्चिमी राजस्थान के रेतीले मैदान का कितना प्रतिशत क्षेत्र बालूका मुक्त क्षेत्र है?
- 41.5
- 37.36
- 61.11
- 11.32
Ans. 41.5
Solution | शुष्क मरुस्थल को दो भागों में विभाजित किया जाता है, पहला बालुका स्तूप युक्त क्षेत्र और दूसरा भाग बालुका स्तूप मुक्त क्षेत्र . राजस्थान में शुष्क मरुस्थल के कुल में से 58.5% भाग बालुका स्तूप युक्त क्षेत्र में आता है, और 41.5% भाग बालुका स्तूप मुक्त क्षेत्र में आता है.
Q.7) राजस्थान का सुदूर उत्तरी हिस्सा किन अक्षांश पर स्थित है?
- 23°03′ उत्तरी अक्षांश
- 23°03′ दक्षिणी अक्षांश
- 30°12′ उत्तरी अक्षांश
- 30°12′ दक्षिणी अक्षांश
Ans. 30°12′ उत्तरी अक्षांश
Solution | राजस्थान का अक्षांशिय विस्तार 23°03′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश है.
Q.8) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला है?
- अजमेर और कोटा
- जैसलमेर और धौलपुर
- जोधपुर और टोंक
- जयपुर और सिरोही
Ans. जैसलमेर और धौलपुर
Solution | राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है जिसका क्षेत्रफल 38401 वर्ग किलोमीटर है. और राजस्थान का सबसे छोटा जिल धौलपुर है जिसका क्षेत्रफल 3034 वर्ग किलोमीटर है.
Q.9) राजस्थान के कुल कितने जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा किसी ना किसी दूसरे राज्य को स्पर्श करती है :
- 21
- 28
- 23
- 13
Ans. राजस्थान में 23 जिले ऐसे है जो दूसरे राज्य की सीमा को स्पर्श करते है.
Q.10) राजस्थान राज्य की कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या को कौन सा जिला लगभग एक समान प्रतिशत अंश में रखता है:
- बांसवाड़ा
- चूरू
- सीकर
- सिरोही
Ans. सिरोही
Solution | राजस्थान के सिरोही जिले में राजस्थान राज्य की कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या का लगभग एक समान प्रतिशत अंश में रखता है, जिसमे राजस्थान का 1.50% क्षेत्रफल और जनसंख्या 1.51% भाग सिरोही जिले में है.
Q.11) राजस्थान की समीपवर्ती राज्यों का निम्न में से वह जिला कौन सा है जो सीधे राजस्थान को नहीं छूता?
- भिवानी
- हिसार
- झाबुआ
- भुज
Ans. भुज
Solution | भुज गुजरात का जिला है जो राजस्थान के साथ सीमा नही बनाता है, और गुजरात के 6 जिले राजस्थान के साथ सीमा बनाते है, जो यह है:- कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद.
Q.12) राजस्थान के कितने जिले हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं बनाते हैं:
- 30 जिले
- 29 जिले
- 25 जिले
- 28 जिले
Ans. 29 जिले
Solution | राजस्थान में कुल 33 जिले है और 4 ऐसे जिले है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाते है और 29 जिले ऐसे है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा नही बनाते है.
Q.13) राजस्थान का जिला जो, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के साथ सीमा रखता है, वह है:
- बांसवाड़ा
- भरतपुर
- धौलपुर
- सवाई माधोपुर
Ans. धौलपुर जिला राजस्थान का ऐसा जिला है जो उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के साथ सीमा रखता है.
Q.14) निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान राज्य की लंबाई को उत्तर से दक्षिण की ओर (राज्य का उत्तर -दक्षिण विस्तार) किलोमीटर में दर्शाता है ?
- 589
- 529
- 869
- 826
Ans. 826
Solution | राजस्थान राज्य की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई 826 KM है और पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई 869 KM है.
Q.15) निम्न में से किस जिले की सीमा चित्तौड़गढ़ जिले से नहीं मिलती है:
- कोटा
- बूंदी
- भीलवाड़ा
- झालावाड़
Ans. झालावाड़
Q.16) ‘बजादा’ क्या है?
- गिरीपद ढाल का निम्न भाग
- पर्वत की भूमि
- हवा का बुलबुला
- पर्वत की झील
Ans. गिरीपद ढाल का निम्न भाग
Q.17) अरावली पर्वतमाला की किसके साथ तुलना की जाती है?
- अल्पेशियन पर्वतमाला
- सुलेमान पर्वत
- आल्पस पर्वत
- रॉकी पर्वत
Ans. अल्पेशियन पर्वतमाला, जो एक U.S.A का पर्वत है.
Q.18) राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा मध्यप्रदेश और गुजरात दोनों से लगती है, वह है?
- बांसवाड़ा
- उदयपुर
- प्रतापगढ़
- डूंगरपुर
Ans. बांसवाड़ा जिला राजस्थान का वह जिला है जिसकी सीमा मध्यप्रदेश और गुजरात से लगती है.
Q.19) राजस्थान प्रांत के लिए सर्वप्रथम राजपूताना नाम किस विद्वान ने किस वर्ष में प्रयोग किया?
- जॉर्ज थॉमस -1800 ई.
- कर्नल टॉड-1806 ई.
- फाहयान-633 ई.
- मैक्स मूलर-1815 ई.
Ans. जॉर्ज थॉमस -1800 ई.
Q.20) “द मिलिट्री मेमोरीज ऑफ़ जोर्ज थॉमस” पुस्तक के रचयिता का नाम बताइए?
- कन्हैया लाल सेठिया
- विलियम फ्रैंकलिन
- कर्नल टॉड
- शेक्सपियर
Ans. विलियम फ्रैंकलिन
Solution | “द मिलिट्री मेमोरीज ऑफ़ जोर्ज थॉमस” पुस्तक के रचयिता विलियम फ्रैंकलिन है और यह पुस्तक 1805 ई. में प्रकाशित हुई. और इसी पुस्तक से जॉर्ज थॉमस द्वारा राजस्थान का नाम राजपुताना रखने का उल्लेख मिला था.
Q.21) निम्न में से कौन सी रेखा राजस्थान से गुजरती है?
- मकर रेखा
- कर्क रेखा
- 17 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
- B व C दोनों
Ans. B व C दोनों
Q.22) राजस्थान के सर्वाधिक निकट स्थित बंदरगाह कौन सा है?
- काण्डला
- कोचीन
- पारादीप
- तूतीकोरन
Ans. काण्डला
Q.23) जैसलमेर जिले का क्षेत्र राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
- 11.22 प्रतिशत
- 13.22 प्रतिशत
- 12.31 प्रतिशत
- 15.31 प्रतिशत
Ans. 11.22 प्रतिशत
Solution | राजथान का कुल क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है और जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल 38401 वर्ग किलोमीटर है तो यह राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 11.22 प्रतिशत होगा.
ये भी पढे……..
- Rajasthan Police Constable Notes in Hindi Pdf
- Women and Child Crime MCQ Question For Rajasthan Police(महिला एवं बाल अपराध)
- Police Constable Women and Child Crime प्रैक्टिस सेट