WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 : Exam Date Admit Card Download

Rajasthan Police Constable 4438 Post Recruitment 2021 Notification: राजस्थान पुलिस पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्थान पुलिस विभाग को पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के कुल 4438 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के इन 4438 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन से शुरू रहे है. Rajasthan Police Constable Bharti की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने नोटिस जारी किया है जिसमे राजस्‍थान पुलिस कान्‍स्‍टेबल भर्ती वर्ष 2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 13.05.22 से 16.05.2022 को आयोजित होनी है, Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 की विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े.

rajasthan police constable exam date

Rajasthan Police Constable Vacancy 2021

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के लिए पुलिस विभाग को वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती की प्रक्रिया में जुट गया है. विभाग में पुलिस कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर महीने के मध्य जारी किया जा सकता है. आपको बता दे की सन 2021-22 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 8438 पदों की मंजूरी राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है. जिनमे से 4438 पदों की भर्ती इस वर्ष 2021 की जाएगी. और बाकि 4000 रिक्त पदों की भर्ती 2022 में करायी जाएगी. इस वर्ष 2021 के पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा जल्द ही Rajasthan Police Constable Bharti 2021 की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

Check this >>>Rajasthan Police Constable Syllabus Exam Pattern 2022 यहाँ से देखे

Check this >>>Rajasthan Police Constable Notes in Hindi Pdf Download

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Check this >>>Women and Child Crime MCQ Question For Rajasthan Police

Check this >>>Police Constable Geography प्रैक्टिस सेट 1 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Application date

Rajasthan Police Constable भर्ती के लिए अगर आप योग्य है और फॉर्म भरना चाहते है तो आपको बता दे की Rajasthan Police Constable भर्ती के लिए आवेदन 10 नवम्बर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू जायेंगे और 03 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यह तारीख पुलिस विभाग के द्वारा आगे भी बढाई जा सकती है.

EventsDates
Date Of Opening Of Online ApplicationNov 10, 2021
Last Date Of Online ApplicationDec 03, 2021

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Age Limit

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट दी गई है. अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने पर उपलब्ध करायी जाएगी.

Check this >>>राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का 2399 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Education Qualifications

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उमीदवार के पास कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ 12वीं पास होना चाहिए. अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने पर उपलब्ध करायी जाएगी.

  • Police/Intelligence : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए.
  • RAC/MBC Battalion : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से माध्यमिक या 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए.
  • Police Telecommunication : भौतिकी और गणित / कंप्यूटर विज्ञान विषय में 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए.

Check this >>>RSMSSB VDO Result 2022 यहाँ देखें।

Rajasthan Police Bharti 2021 Application fee

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी और राजस्थान से बाहर के अभ्यर्थियों के उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देनी होगी. वही एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, TSP & Saharia के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए एप्लीकेशन फीस है.

Check this >>>Railway Group D Exam Date 2022 : रेलवे ग्रुप डी की नई परीक्षा तिथि यहां देखें

Rajasthan Police Constable Bharti 2021-22 Selection Process

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेजों के सत्यापन होने बाद उम्मीदवार का मैरिट के आधार पर चयन किया जायेगा

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता & क्षमता
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट
Exam NameCT/GDCT/Driver
Written Test7575
Physical Standard & Physical Efficiency Test1510
Proficiency TestN/A15
Special Qualification (N.C.C., Home guard), Marks to be awarded on basis of certificate10N/A
Total Marks100100

Rajasthan Police Constable Bharti Syllabus & Exam Pattern 2021

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 की परीक्षा लिखित माध्यम से करायी जाती है. पेपर कुल चार भागो में विभाजित किया गया है जो निचे तालिका में बताये गये है:-

Paper PartSubject NameQuestionMarks
Part-AReasoning & Logical Ability, Basic Computers6060
Part-BGeneral Knowledge, General Science, Current Affairs3535
Part-CKnowledge about crimes against women & children and legal provisions/rules relating to it (some reference material is available on departmental website also)1010
Part-DHistory, Culture, Art, Geography, Economy and Polity etc. of Rajasthan.4545

आपको बता दे की Rajasthan Police Constable की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. और सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे अर्थात् पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 150 का लिखित पेपर आएगा. इसके अलावा आपको इन 150 प्रश्न को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा. हर गलत प्रश्न के लिए 25% अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

Physical Standards for Rajasthan Police Constable

StandardsGeneral CategorySahariya Tribe
Height (cm)Males- 168
Females- 152
Males- 160
Females- 145 cm
Chest (cm)Males- 81 to 86
Females- Not Applicable
Males- 74 to 79
Females- Not Applicable
Weight (Kg)Males- Not Applicable
Females- 47.5 Kg
Males- Not Applicable
Females- 43 Kg

Check this >>>SSC MTS Notification : SSC MTS Vacancy 2022

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Important links

Name of OrganizationRajasthan Police Department
Rajasthan Police Constable Notification 2021 PDF
Name of PostsRajasthan Police Constable
Number of Posts4438
Start Rajasthan Police Bharti 2021 form10-11-2021
Last date Online Application form03-12-2021
Rajasthan police constable exam date13.05.22 TO 16.05.2022
Exam Date NoticeClick Here
Rajasthan Police Standing OrderDownload Here
Official NotificationClick Here
Official Websitepolice.rajasthan.gov.in

Leave a Comment