WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Army SSC Technical Recruitment 2021: Apply Now @joinindianarmy.nic.in

Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 Notification : भारतीय सेना ने 19 सितंबर 2021 को एक Short Service Commission(Tech) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमे 58TH SHORT SERVICE COMMISSION (TECH) MEN और 29TH SHORT SERVICE COMMISION (TECH) WOMEN की भर्ती की जाएगी. Indian Army SSC Bharti में कुल 191 पदों पर उमीदवारो की भर्ती की जाएगी. इन Army SSC के 191 पदों की भर्ती के लिए भारतीय सेना ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. अगर आप यह इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) भर्ती 2021 का फॉर्म भरना चाहते है तो आपको निचे इस लेख में Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है.

Rajasthan Gram Sevak bharti 2021 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021

Indian Army SSC Technical Recruitment 2021
Indian Army SSC Technical Recruitment 2021

Indian Army Recruitment 2021 Application date

Indian Army SSC Technical भर्ती के लिए अगर आप योग्य है और फॉर्म भरना चाहते है तो आपको बता दे की Indian Army SSC Technical भर्ती के लिए आवेदन 28 सितंबर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गये है और 28 अक्टूबर 2021 तक फॉर्म को भरा जा सकता है. यह तारीख इंडियन आर्मी के द्वारा आगे भी बढाई जा सकती है.

EventsDates
Date Of Opening Of Online ApplicationSEP 28, 2021
Last Date Of Online ApplicationOctober 28, 2021

REET Answer Key 2021 (Level 1, 2) 26 September 2021 Download

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 Age Limit

इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट दी गई है. उमीदवार की आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 से की जाएगी.

Metro Recruitment 2021 Notification Out

Indian Army Vacancy Post Details 2021

Indian Army SSC Technical Vacancy में कुल पदों की संख्या 191 है यह पद शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) के है जिसमे 58th Short Service Commission (Tech) Men के लिए 175 पद, 29th Short Service Commission (Tech) Women के लिए 14 पद और रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए 2 पद दिए गये है. निचे आपको सारणी दी गई है जिसे देखकर आप समझ सकते है:-

Name of the Post Number of Vacancies 
SSC(Tech)-58 Men175 Posts 
SSCW(Tech)-2914 Posts 
Widows of Defence Personnel Only2 Posts 
Total191 Posts 

SSC Selection Phase 9/2021 Recruitment For 3261 Notification

Indian Army SSC Vacancy Educational Qualification

इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इस आर्मी भर्ती के लिए वे उमीदवार भी आवेदन कर सकते है जो इंजीनियरिंग डिग्री के फाइनल ईयर है। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले उम्मीदवारों को 01 अप्रैल 2022 तक सभी सेमेस्टर / वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए और 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाण पत्र का उत्पादन करना चाहिए।

Nationality :-A candidate must either be :- (i) a citizen of India, or (ii) a subject of Nepal, or (iii) a person of Indian origin who has migrated from Pakistan, Burma, Sri Lanka and East African countries of Kenya, Uganda, United Republic of Tanzania, Zambia, Malawi, Zaire and Ethopia and Vietnam with the intention of permanently settling in India, provided that a candidate belonging to categories (ii) and (iii) above shall be a person in whose favour a certificate of eligibility has been issued by Government of India.

RSMSSB VDO Recruitment 2021 Notification OUT for 3896 Vacancies

Indian Army SSC Vacancy 2021 Application Fee

Indian Army SSC Recruitment 2021 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी, अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए फीस देनी होगी. वही एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए एप्लीकेशन फीस है. किसी भी तरह की फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड से होगा.

Indian Army SSC Recruitment 2021 Selection Process

Indian Army SSC Vacancy 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा, आपको बता दे की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी, और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Notification for 4438 Post

Indian Army SSC Technical Vacancy 2021 Salary Details

Indian Army SSC Technical में जिन उमीदवारो को चुना जायेगा, उन्हें वेतन के रूप में ट्रेनिंग के दौरान 56100 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जायेगा. अगर इसके अलावा वेतन की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2021 je vacancy

How to Apply for Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 Online?

Indian Army SSC Technical Exam 2021 के लिए 28 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Recruitment Online Application form

Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 की महत्वपूर्ण जानकारी

Origination NameIndian Army
NotificationIndian Army SSC Technical Recruitment
Name of PostIndian Army SSC Technical
No. of Vacancy191 Posts
Notification Released date19 September 2021
submission of online application28 September 2021
Last date Online Application form28 October 2021
Apply OnlineClick Here
Official NotificationDetailed Notification >>
Official Websitejoinindianarmy.nic.in
Admit CardNotified Soon
SyllabusNotified Soon

FAQ (Frequently Asked Question)

Q: Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: 28 October 2021 Indian Army SSC Technical के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

Q: Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 के लिए कितने पदों के लिए भर्ती निकली है?

Ans: Indian Army SSC Technical भर्ती 2021 के लिए 191 पदों के लिए भर्ती निकली है.

Q: Indian Army SSC Technical के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans: Indian Army SSC Technical 2021 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.

Q: भारतीय सेना एसएससी तकनीकी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans: इच्छुक उम्मीदवार Joinindianarmy.Nic.in पर 28 सितंबर से 28 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Q: भारतीय सेना एसएससी तकनीकी भर्ती 2021 के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

Ans: इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

Leave a Comment